LIVE

Aaj Ki Taza Khabar: SCO में प्रधानमंत्री मोदी ने बोले- आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा...अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप में 610 की मौत

  • अफगानिस्तान में आए भूकंप से 20 लोगों की मौत, कई घायल
  • कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती, आज से लागू
  • पीएम मोदी आज एससीओ सत्र को करेंगे संबोधित, पुतिन से भी मिलेंगे
  • शी जिनपिंग के सामने पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

Aaj Ki Taza Khabar: SCO में प्रधानमंत्री मोदी ने बोले- आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा...अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप में 610 की मौत

Aaj Ki Taza Khabar: SCO में प्रधानमंत्री मोदी ने बोले- आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा...अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप में 610 की मौत

Aaj Ki Taza Khabar 1 September 2025: पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप से 20 लोगों की मौत हो गई है और करीब 25 लोग घायल हुए हैं। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने बताया कि रविवार को दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और इसकी गहराई 8 किलोमीटर थी। वहीं, तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है। अब 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1,580 रुपए में उपलब्ध होगा। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत के दौरान सीमा पार आतंकवाद पर चिंता जताई और इस समस्या से निपटने के लिए भारत और चीन के बीच सहयोग पर जोर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे को प्राथमिकता बताया।
इसके अलवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तियानजिन में 25वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) राष्ट्राध्यक्ष परिषद शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। जानिए देश और दुनिया की अहम खबरें।

Sep 1, 2025 | 09:07 PM IST

दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी, यातायात प्रभावित

Sep 1, 2025 | 09:07 PM IST

दिल्ली-NCR में बारिश के बीच लगा भारी जाम

Sep 1, 2025 | 02:57 PM IST

हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे, राहुल की बीजेपी को चेतावनी

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और 'इंडिया’ गठबंधन के कई नेताओं ने आज बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के समापन से पहले सोमवार को पटना में रैली निकाली। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि हमने देश के सामने 'वोट चोरी' का सबूत पेश किया; वोट चोरी का मतलब लोगों के अधिकारों, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी है। राहुल ने कहा, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की, वे अब लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं; हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। राहुल गांधी ने भाजपा को चेतावनी दी। महादेवपुरा में 'वोट चोरी' के रूप में परमाणु बम के बाद हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे। जब हम 'वोट चोरी' का हाइड्रोजन बम लाएंगे, तो प्रधानमंत्री मोदी लोगों को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
Sep 1, 2025 | 02:36 PM IST

तेजस्वी यादव का आरोप- भाजपा के दो नेता लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं

पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के दो नेता निर्वाचन आयोग की मदद से भारत में लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।
Sep 1, 2025 | 02:17 PM IST

राहुल और 'इंडिया' गठबंधन के अन्य नेताओं के मार्च को पुलिस ने रोका

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और 'इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य नेताओं ने बिहार में "वोटर अधिकार यात्रा" के समापन से पहले सोमवार को यहां मार्च निकाला, जिसे पुलिस ने बीच रास्ते में ही डाक बंगला चौराहे के निकट रोक लिया। गांधी मैदान से शुरू हुए इस मार्च को आंबेडकर पार्क तक जाना था, हालांकि पुलिस ने वहां तक जाने की अनुमति नहीं दी। इस मार्च को "गांधी से आंबेडकर" नाम दिया है। राहुल गांधी और अन्य नेता एक खुले वाहन पर सवार थे और उन्होंने सड़क पर दोनों तरफ मौजूद उत्साही समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। वाहन पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कई अन्य नेता शामिल थे।
Sep 1, 2025 | 01:13 PM IST

बिहार SIR पर चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में जवाब

चुनाव आयोग ने आज सुप्रीम कोर्ट में बताया कि बिहार SIR की प्रकिया से आम लोगों को आपत्ति नहीं है। आपत्ति सिर्फ उन लोगों को है जो वोटर नहीं हैं। दावे और आपत्ति दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग का विरोध करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि इससे पूरी प्रक्रिया प्रभावित हो जाएगी। अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने का भी समय बढ़ जाएगा। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा है कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। बीएलए को लिस्ट सौंपी गई है, वेबसाइट पर सूचनाएं जारी हुई हैं और अखबारों के माध्यम से जनता को जानकारी दी गई है।
Sep 1, 2025 | 01:06 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की। यह बातचीत भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर भारत-अमेरिका संबंधों में अचानक आई गिरावट की पृष्ठभूमि में हुई। मोदी और पुतिन दोनों शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तियानजिन में हैं। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत रूसी नेता के प्रधानमंत्री के साथ शिखर वार्ता के लिए भारत आने से कुछ महीने पहले हुई है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत में यूक्रेन में संघर्ष और भारत-रूस संबंधों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
Sep 1, 2025 | 12:14 PM IST

अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप में 610 की मौत

Earthquake in Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 6.3 तीव्रता के भूकंप ने यहां व्यापक तबाही मचाई है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए एक शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 610 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 1300 लोग घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। रविवार देर रात आए भूकंप ने पड़ोसी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के पास कुनार प्रांत के कई कस्बों को तबाह कर दिया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रात 11:47 बजे आए 6.0 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था।
Sep 1, 2025 | 11:54 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन के तियानजिन में अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार से जाते हुए।

Sep 1, 2025 | 11:52 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक चीन के तियानजिन में शुरू हुई।
Sep 1, 2025 | 11:51 AM IST

आतंकवाद के मुद्दे पर एससीओ सम्मेलन में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में उस वक्त भारत को बड़ी जीत मिली जब राष्ट्राध्यक्षों ने कश्मीर के पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद के तियानजिन घोषणापत्र में साफ तौर पर पहलगाम हमले का जिक्र किया गया। इसमें कहा गया- सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हमलों के दोषियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
Sep 1, 2025 | 10:03 AM IST

SCO में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के सदस्यों के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं। लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद इस राह में बड़ी चुनौतियां हैं। आतंकवाद सिर्फ एक देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है। कोई भी देश, कोई भी समाज, कोई भी नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं मान सकता। इसलिए, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता पर जोर दिया है...भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की। हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज उठाई। इसमें आपके सहयोग के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।
Sep 1, 2025 | 09:38 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम


अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने सोमवार को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात जवानों ने देखा कि आतंकवादियों का एक समूह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से देश में घुसने की कोशिश कर रहा था। यह गतिविधि तड़के बालाकोट इलाके के डब्बी गांव के पास देखी गई। दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई। दोनों ओर से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और व्यापक तलाशी अभियान जारी है।
Sep 1, 2025 | 09:13 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल हुए

10 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन सोमवार को चीन के तियानजिन में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठन के अन्य नेताओं के साथ मिलकर इस समूह की भावी दिशा तय करने के लिए एक दिवसीय शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श शुरू किया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेताओं का स्वागत किया। 25वें शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत रविवार रात शी जिनपिंग द्वारा आयोजित एक भव्य भोज के साथ हुई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत अन्य नेता भी शामिल हुए।
इस वर्ष का शिखर सम्मेलन एससीओ समूह का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन बताया गया है, क्योंकि इस वर्ष एससीओ के अध्यक्ष चीन ने ‘एससीओ प्लस’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस सहित 20 विदेशी नेताओं और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। सोमवार को विभिन्न नेता बैठक को संबोधित करेंगे और संगठन के लिए अपने भविष्य के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे। जिनपिंग से मोदी की मुलाकात और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विभिन्न देशों पर नए शुल्क लगाए जाने की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर उत्सुकता से नजर रखी जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक से संबंधों के लिए नया खाका तैयार होगा।
Sep 1, 2025 | 09:12 AM IST

किम जोंग ने नए मिसाइल कारखाने का निरीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन ने सप्ताहांत में एक नए हथियार कारखाने का निरीक्षण किया, जो मिसाइलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की उनकी योजना को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह दौरा चीन में एक बड़ी सैन्य परेड में शामिल होने से पहले किया है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने यह नहीं बताया कि किम ने रविवार को जिस कारखाने का निरीक्षण किया, वह कहां स्थित है लेकिन ऐसा अनुमान है कि यह जांगांग प्रांत में हो सकता है, जो चीन से सटा हुआ देश का प्रमुख शस्त्र उद्योग केंद्र है। चीन और उत्तर कोरिया दोनों ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि किम छह साल बाद पहली बार चीन जाएंगे और बुधवार को बीजिंग में आयोजित होने वाली सैन्य परेड में शामिल होंगे। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति और जापानी आक्रामकता के विरुद्ध चीन के प्रतिरोध की 80वीं वर्षगांठ पर हो रही है।
Sep 1, 2025 | 08:42 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचे।

Sep 1, 2025 | 08:05 AM IST

पीएम मोदी आज एससीओ सत्र को करेंगे संबोधित, पुतिन से भी मिलेंगे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तियानजिन में 25वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) राष्ट्राध्यक्ष परिषद शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। तियानजिन में एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री एससीओ पूर्ण सत्र में अपने संबोधन के बाद रूसी राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। मिसरी ने रविवार को कहा, प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे, जहाँ वह एससीओ के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे। इस बैठक के बाद, उनका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह भारत के लिए रवाना होंगे।
Sep 1, 2025 | 08:05 AM IST

रूस-भारत-चीन साझेदारी एक गुणात्मक साझेदारी का निर्माण


चीन के तियानजिन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भारत-रूस-चीन के बीच नई जुगलबंदी दिख रही है। अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के बीच हो रहा ये सम्मेलन इस मायने में बेहद अहम है कि यहां दुनिया की तीन बड़े देश एक ही मंच पर हैं। रूस ने कहा है कि ये नई साझेदारी एक नई प्रणाली का निर्माण कर रही है। वियना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में रूस के स्थायी प्रतिनिधि मिखाइल उल्यानोव ने कहा कि रूस, भारत और चीन के बीच बढ़ती साझेदारी वैश्विक अनिश्चितताओं, खासकर अमेरिकी टैरिफ के कारण आर्थिक चिंताओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में एक गुणात्मक रूप से नई प्रणाली का निर्माण है।
Sep 1, 2025 | 08:05 AM IST

शी जिनपिंग के सामने पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत के दौरान सीमा पार आतंकवाद पर चिंता जताई और इस समस्या से निपटने के लिए भारत और चीन के बीच सहयोग पर जोर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे को प्राथमिकता बताया। मोदी और जिनपिंग ने दिन में व्यापक चर्चा की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों देशों के बीच संबंध पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के कारण तनावपूर्ण हो गए थे। मिसरी ने प्रेस वार्ता में कहा, उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि यह ऐसी चीज है जो भारत और चीन दोनों को प्रभावित करती है और इसलिए यह आवश्यक है कि हम एक-दूसरे को सहयोग प्रदान करें। और मैं कहूंगा कि हमें चीन का सहयोग प्राप्त हुआ है...। मिसरी की टिप्पणी को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि एससीओ घोषणापत्र में, पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद की कुछ आलोचना या निंदा शामिल हो सकती है।
Sep 1, 2025 | 08:04 AM IST

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों कटौती

तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है। अब 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1,580 रुपए में उपलब्ध होगा। इससे पहले 1 जुलाई को कंपनियों ने 58.50 रुपए की कटौती की थी और अगस्त की शुरुआत में 33.50 रुपए घटाए थे। यानी पिछले कुछ महीनों में लगातार दाम कम किए जा रहे हैं। जून में यह कीमत 1723.50 रुपए थी, जबकि अप्रैल में यह 1762 रुपए थी। फरवरी में 7 रुपए की मामूली राहत मिली थी, लेकिन मार्च में फिर 6 रुपए की वृद्धि हो गई थी।
Sep 1, 2025 | 08:04 AM IST

अफगानिस्तान में आए भूकंप से 20 लोगों की मौत

पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप से 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब 25 लोग घायल हुए हैं। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने बताया कि रविवार को दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दरवेश के अनुसार, पूर्वी प्रांत नंगहार में नौ लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और इसकी गहराई 8 किलोमीटर थी। यह रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया। नंगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने बताया कि 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। लगभग 20 मिनट बाद उसी प्रांत में दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.5 थी और गहराई 10 किलोमीटर थी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited