प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने चीन में कई राष्ट्र प्रमुखों से की मुलाकात (फोटो- @narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर जापारोव और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की।पीएम मोदी ने दोनों नेताओं के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया।
ये भी पढ़ें- भारत-चीन के बीच संबंध कैसे हो और बेहतर, इसके लिए पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने दिए 4 सुझाव
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की मुलाकात
उन्होंने लिखा, "तियानजिन में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर जापारोव के साथ बहुत उपयोगी बातचीत हुई। हमारे देशों के बीच मजबूत साझेदारी है और हम अपने विकासात्मक सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।" उन्होंने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। भारत और उज्बेकिस्तान के बीच एक गतिशील साझेदारी है जो संस्कृति, अर्थव्यवस्था और जन-जन के संबंधों में लगातार विस्तार कर रही है।"
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से पीएम मोदी की मुलाकात
इससे पहले, पीएम मोदी ने तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि मालदीव के साथ भारत का विकास सहयोग हमारे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है। एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, "एससीओ शिखर सम्मेलन में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से मुलाकात हुई। कुछ साल पहले की अपनी मिस्र यात्रा को याद किया। भारत-मिस्र मैत्री प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है।"
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक
इसके अलावा, पीएम मोदी ने रविवार को एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सार्थक बैठक हुई। हमने कजान में पिछली बैठक के बाद भारत-चीन संबंधों में सकारात्मक प्रगति की समीक्षा की। हमने सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर सहमति जताई और पारस्परिक सम्मान, हित और संवेदनशीलता के आधार पर सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: अफगानिस्तान में आए भूकंप से 20 लोगों की मौत....SCO में आज पीएम मोदी का संबोधन

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता: उपभोक्ताओं को राहत, अब दिल्ली में कीमत ₹1580

कैसी रही पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी ने बता दिया

मौसम 01-30 सितंबर 2025 : एक महीने 109% होगी झमाझम बरसात, कश्मीर टू कन्याकुमारी बादल लाएंगे सैलाब; IMD का बड़ा अलर्ट

UCC से आदिवासी होंगे बाहर: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया केंद्र का रुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited