देश

भारत-चीन संबंधों में नई पहल: सीमा विवाद सुलझाने और व्यापार बढ़ाने पर मोदी-शी की सहमति

प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शी को 2026 में भारत द्वारा आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया।

FollowGoogleNewsIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच संबंध और बेहतर करने को लेकर चर्चा हुई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दोनों देशों की दीर्घकालिक वृद्धि और विकास के लिए अपने दृष्टिकोण साझा किए। इस बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सामने चार सुझाव भी रखे, जिससे भारत-चीन के बीच संबंध और बेहतर हो सकते हैं।

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो- @narendramodi)

पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच क्या हुई बात

विदेश सचिव मिसरी ने कहा कि मोदी और शी ने द्विपक्षीय संबंधों के अपने-अपने सिद्धांतों पर बात की, जिनसे भविष्य के कार्यों को दिशा देने में मदद मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस बात पर आम सहमति बनी कि स्थिर और सौहार्दपूर्ण भारत-चीन संबंध दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं। विदेश सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति शी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए चार सुझाव दिये।

BRICS के लिए पीएम मोदी ने जिनपिंग को दिया न्योता

प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- "प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शी को 2026 में भारत द्वारा आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। राष्ट्रपति शी ने निमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और भारत की BRICS अध्यक्षता के लिए चीन का पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की।"

End Of Feed