देश

राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, दोनों नेताओं के बीच 'शिवतीर्थ' में चर्चा का दौर

दोनों दलों के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच यह मुलाकात हुई। दोनों दलों के प्रमुखों और उनके नेताओं के बीच राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' पर बैठक चल रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Uddhav Meets Raj Thackeray: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों दलों के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच यह मुलाकात हुई। दोनों दलों के प्रमुखों और उनके नेताओं के बीच राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' पर बैठक चल रही है।

राज ठाकरे से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे (File phto- PTI)

उद्धव के साथ संजय राउत और अनिल परब भी हैं। दोनों चचेरे भाइयों के बीच यह दूसरी सार्वजनिक मुलाकात है। इससे पहले, उद्धव ठाकरे गणेश उत्सव के अवसर पर शिवतीर्थ गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed