लाइफस्टाइल

Anant Chaturdashi 2025 Wishes: श्रीहरि हैं सबके दाता, विष्णु जी ही भाग्यविधाता.., इन शानदार कोट्स, संदेश और शायरी से दें अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2025 Wishes (अनंत चतुर्दशी का हार्दिक शुभकामनाएं): अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के अनंत रूप की आराधना की जाती है। इस दिन गणपति विसर्जन भी किया जाता है। सुबह से ही लोग एक दूसरे को अनंत चतुर्दशी की बधाई दे रहे हैं। अगर आप भी किसी अपने को गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी की शुभकामना देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज भेज सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Happy Anant Chaturdashi 2025 Wishes Shayari, messages, quotes, in Hindi: आज अनंत चतुर्दशी है। हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पर्व है। हिंदू पंचांग के मुताबिक भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाले इस पर्व पर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से जीवन की हर कठिनाई दूर होती है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। अनंत चतुर्दशी का एक विशेष महत्व यह भी है कि गणेश उत्सव के दौरान स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन इसी दिन बड़े धूमधाम से किया जाता है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर अगर आप किसी अपने को बधाई देना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। यहां देखें अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज हिंदी में:

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

Anant Chaturdashi 2025 Wishes, messages, Quotes in Hindi

1. मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,

हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।

आरंभ तुम्हारा, नारायण से है,

अंत में तू श्रीहरि के शरण में जायेगा।

Happy Anant Chaturdashi

End Of Feed