लाइफस्टाइल

वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं

Banana Coffee recipe Hindi Mein Korean style (घर पर बनाना कॉफी कैसे बनाएं): अगर आपको केला और कॉफी दोनों पसंद है तो एक बार इस वायरल बनाना कॉफी को ट्राई करना तो बनता है। यह कोरियन टेस्ट इन दिनों वायरल है। आप इसको आसान तरीके से घर पर बना सकते हैं और इसके लिए किसी मिक्सी या मशीन की भी जरूरत नहीं है।

FollowGoogleNewsIcon

Banana Coffee recipe Hindi Mein Korean style (घर पर बनाना कॉफी कैसे बनाएं): कॉफी और केले का कॉम्बो आपको भले ही अजीब लगे लेकिन ये शेकनुमा ड्रिंक इन दिनों ट्रेंड में है और इसकी रेसिपी वायरल हो रही है। यह कोरियन टेस्ट है जिसमें केले की मिठास को कॉफी की हल्की सुगंधित कड़वाहट को बैलेंस करने के लिए मिक्स किया जाता है। खास बात ये है कि एस्प्रेसो मशीन की आवश्यकता नहीं है और इसे बनाने में केवल एक मिनट लगता है।

घर पर बनाना कॉफी कैसे बनाएं (Pic: iStock)

इंस्टेंट बनाना कॉफी (Banana Coffee) रेसिपी

सामग्री:

Banana Coffee (Pic: iStock)

  • 2 बड़े चम्मच - अच्छी क्वालिटी वाली इंस्टेंट कॉफी
  • गर्म पानी – कुछ बूंदें (सिर्फ कॉफी घोलने के लिए)
  • बर्फ – 5 से 6 बड़े क्यूब्स
  • केले का दूध (Banana Milk) – लगभग 300-350 ml (एक गिलास)

बनाना कॉफी की विधि

  1. सबसे पहले एक मेसन जार लें। इसमें इंस्टेंट कॉफी डालें।
  2. कॉफी पर गर्म पानी की केवल कुछ बूंदें डालें, ताकि ग्रेन्यूल्स अच्छे से घुल जाएं।
  3. अब इसे अच्छे से मिक्स या शेक करें।
  4. जार में बर्फ डालें और इस पर केले का दूध डालें।
  5. जार का ढक्कन बंद करके इसे 15-20 सेकंड तक जोर से शेक करें।
  6. इस तरह मिश्रण में हल्की झाग आने की वजह से कॉफी और भी क्रीमी लगती है।
  7. बर्फ भी टूट जाती है और पीते समय इसके टुकड़े अच्छा फ्लेवर देते हैं।

बस आपकी ठंडी और क्रीमी Banana coffee रेडी है। इसको आप रिफ्रेशिंग टेस्ट या मूड अपलिफ्ट या स्नैक्स के साथ पिएं।

End Of Feed