लाइफस्टाइल

आखिर कौन है बुलेया? 400 साल बाद भी बॉलीवुड में क्यों है जिंदा, इश्क की वह आवाज कैसे बनी सूफी संगीत के सिर का ताज

बुलेया में कोई अपना यार देखता है तो कोई ऊपरवाले का अक्स देखता है। हर कोई खुद को बुलेया से जुड़ा पाता है। लेकिन जब ये सवाल दौड़ता है कि बुलेया कौन है, तो बुलेया कहता है कि मैं खुद नहीं जानता कि मैं कौन हूं।

FollowGoogleNewsIcon

कुछ दिनों पहले मैं अपने एक दोस्त के यहां गया था। दोस्त का छोटा भाई रणबीर कपूर का बड़ा फैन है। वह अपने मोबाइल पर ही रणबीर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का एक गाना सुन रहा था। गाने के बोल थे -

कौन थे बुलेया, क्यों आज भी गाए गुनगुनाए जाते हैं बुल्ले शाह (Photo: You Tube/ AI Image)

रांझण दे यार बुलेया सुन ले पुकार बुलेया तू ही तो यार बुलेया मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा

तेरा मुकाम कमले सरहद के पार बुलेया परवरदिगार बुलेया हाफिज तेरा, मुर्शिद मेरा..

End Of Feed