लाइफस्टाइल

घर पर बनाएं दिल्ली के चांदनी चौक जैसे दही भल्ले, नोट कर लें Dahi Bhalla की आसान सी रेसिपी

Dahi Bhalla Recipe: दही भल्ले दिल्ली वालों के पसंदीदा स्ट्रीट फूड्स में से है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। यहां हम आपको दही भल्ले की आसान सी रेसिपी बताने जा रहे हैं। नोट करें दही भल्ले की रेसिपी।

FollowGoogleNewsIcon

Dahi Bhalla Recipe: जब भी बात दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड्स की होती है, उसमें दही भल्ले का नाम सबसे ऊपर आता है। दिल्ली वाले दही भल्ले के गजब के दीवाने हैं। हालांकि ज्यादातर लोग बाजार से मंगवाकर ही इसका स्वाद चखते हैं। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं है कि इसे बनाना बेहद आसान है। यहां हम दही भल्ले की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घर पर झटपट दही भल्ले बना सकते हैं। यहां नोट कर लें रेसिपी।

दही भल्ले की आसान सी रेसिपी (Image: istock)

Dahi Bhalla Ki Recipe in Hindi

भल्ले के लिए

  • 1 कप उड़द दाल (रात भर भिगोई हुई)
  • 1/2 चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • चुटकी भर हींग
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

दही के लिए:

  • 2 कप ताज़ा, गाढ़ा दही
  • 1-2 चम्मच पिसी हुई चीनी
  • 1/2 चम्मच काला नमक
  • 1/2 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  • गार्निश के लिए
  • इमली की खट्टी-मीठी चटनी
  • हरी धनिया की चटनी
  • भुना हुआ जीरा पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • थोड़ा सा काला नमक
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
End Of Feed