लाइफस्टाइल

एक साल की हुई दुआ पादुकोण, बिटिया के बर्थडे के लिए मम्मा दीपिका ने खुद बनाया केक, नोट करें केक की आसान सी रेसिपी

Deepika Padukone Special Homemade Cake Recipe (घर पर केक कैसे बनाएं): दीपिका पादुकोण की लाडली बिटिया दुआ हाल ही में एक साल की हुई हैं। बेटी के पहले बर्थडे के लिए दीपिका ने खुद केक बेक किया था। जो आप भी अपने बच्चों के लिए बना सकते हैं, यहां देखें ईजी और टेस्टी केक की बढ़िया रेसिपी।

FollowGoogleNewsIcon

Deepika Padukone Special Homemade Cake Recipe (घर पर केक कैसे बनाएं): रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्यारी बिटिया दुआ पादुकोण हाल ही में एक साल की हुई हैं। कपल ने बेटी का बर्थडे बहुत ही प्यारे अंदाज में घर पर मनाया। सेलिब्रेशन की एक प्यारी सी तस्वीर दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और फैंस के साथ साझा किया कि, कैसे उन्होने बिटिया के पहले बर्थडे के लिए खुद अपने हाथों से प्यारा सा केक बनाया था। दीपिका की पोस्ट में जो केक की फोटो है, वो खास चॉकलेट वाला केक है। जिसको देख आपका भी खाने का मन कर जाएगा, वहीं अपने बच्चों के लिए आप भी घर पर दीपिका जैसे शानदार सा केक बनाकर तैयार कर सकते हैं।

Deepika Padukone Baked Cake For Dua

अब सेलिब्रेशन की जहां बात हो, वहां केक न कटे (Cake recipe) ऐसा तो शायद ही हो सकता है, इसलिए बच्चों के बर्थडे तो कोई पार्टी के लिए घर पर शानदार सा उनकी पसंद के फ्लेवर वाला केक बना सकते हैं। बता दें कि केक बनाना (Homemade cake recipe) बहुत ही आसान काम है, बस कुछ चीज़ो का जुगाड़ कर आप चॉकलेट (Chocolate) से लेकर बिस्किट (Biscuit) आदि हर तरह का केक बना सकते हैं। यहां देखें एकदम ईज़ी, टेस्टी और बेहतरीन (Easy cake for Birthday) होममेड केक की रेसिपी -

चॉकलेट केक (Chocolate Cake Recipe)

अगर आपके बच्चों को भी चॉकलेट केक बेहतरीन लगता है, तो बिना अंडे वाली ये शानदार रेसिपी आपके बड़े ही काम की हो सकती है। जिसे फॉलो कर आप झटपट कम समय में बेहतरीन स्पंज वाला केक तैयार कर सकते हैं। लजीज एगलेस चॉकलेट केक के लिए आपको ये विधि फॉलो करनी होगी।

End Of Feed