लाइफस्टाइल

कम उम्र में ही चेहरे पर नज़र आने लगी है झुर्रियां, तो घर पर इस तरह बनाएं Anti-Aging Cream

Anti-Aging Cream: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी सही से स्किन की देखभाल नहीं कर पा रहा है। जिसकी वजह से कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां नज़र आने लगी है। यहां हम एंटी-एजिंग क्रीम बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप रिंकल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Anti-Aging Cream: खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान का असर हमारी सेहत के साथ साथ स्किन पर भी देखने को मिलता है। जंक फूड्स और ज्यादा तेल मसाले वाले खाने का सेवन करने से चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स नज़र आने लगती है। इन फाइन लाइन्स को कम करने के लिए लोग एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर आप घर पर ही एंटी-एजिंग क्रीम बना सकते हैं।

घर पर इस तरह बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम (Image: istock)

क्रीम बनाने का सामान

  • एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
  • बादाम का तेल – 1 चम्मच
  • विटामिन E कैप्सूल – 1
  • गुलाब जल – 1 चम्मच

क्रीम बनाने का तरीका

इस एंटी-एजिंग क्रीम को बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ताजा एलोवेरा जेल लें। जेल लेने के बाद इसमें एक चम्मच बादाम का तेल डालें। अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें और फिर मिक्स करें। आखिरी में इसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। ये एक क्रीम के टेक्चर में आ जाएगा।

End Of Feed