लाइफस्टाइल

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025 Shayari (हिंदी दिवस पर शायरी), Quotes, Messages, Facebook, Whatsapp Status: भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं, मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हिंदी दिवस 2025 की इन शुभकामना शायरी के साथ आइए हम प्रण लें कि हर हाल में अपनी राजभाषा हिंदी के गौरव को बढ़ाने का काम करेंगे। पूरी दुनिया को दिखा देंगे कि हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है।

FollowGoogleNewsIcon

Hindi Diwas 2025 Shayari (हिंदी दिवस पर शायरी): हिंदी भाषा भारत देश की आन, बान और शान है। यह वह भाषा है जिसपर हर हिंदुस्तानी गर्व करता है। इसी हिंदी के गौरव में प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन हमें याद दिलाता है कि हिंदी हैं हम वतन हैं, हिंदोस्तान हमारा। हिंदी सिर्फ हम हिंदुस्तानियों के लिए भाषा भर नहीं है, यह हमारी एकता, विविधता और समृद्ध संस्कृति का भी प्रतीक है। आज हिंदी दिवस के इस खास मौके पर अगर आप अपने किसी खास को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी:

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी

Hindi Diwas 2025 Wishes Shayari in Hindi

1. विचारों का इसमें समावेश,

हिंदी से है अपना विशेष।

आओ मिलकर इसे अपनाएं,

भारत को और समृद्ध बनाएं।

हिंदी दिवस की बधाई

2. हर दिल में बसे है हिंदी, हर जुबां पर ये नाम,

हिंदी से ही रोशन होगा, अपना देश, अपना धाम।

End Of Feed