लाइफस्टाइल

Happy Teachers Day to parents: माता-पिता को शिक्षक दिवस पर कैसे विश करें, टीचर्स डे विशेज फॉर पेरेंट्स इन हिंदी

टीचर्स डे विशेज फॉर पेरेंट्स इन हिंदी (Happy Teachers Day to parents wishes, Quotes Hindi mein): दुनिया में आते ही हमारे पहले गुरु हमारे पेरेंट्स होते हैं। वे हमें वो बातें सिखाते हैं जो टीचर्स से इतर हमारे लिए जानना और सीखना जरूरी होता है। यहां आप हैपी टीचर्स डे टू पेंरेंट्स, मम्मी पापा को टीचर्स डे कैसे कहें, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मम्मी पापा को देख सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

टीचर्स डे विशेज फॉर पेरेंट्स इन हिंदी (Happy Teachers Day to parents wishes, Quotes Hindi mein): माता पिता हमारे पहले गुरु होते हैं जो छोटी-छोटी बातों से हमें समाज में रहने लायक बनाते हैं, हमारे व्यक्तित्व को सुधारते हैं और हमारे टीचर्स से हमको मिलवाते हैं। ऐसे में टीचर्स पर उनको विश करना और नमन करना तो बनता ही है। 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे बधाई संदेश, शुभेच्छा, शुभकामना संदेश और हिंदी विशेज कोट्स जिनसे आप अपने माता-पिता यानी पेरेंट्स को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) विश कर सकते हैं।

माता-पिता को शिक्षक दिवस पर कैसे विश करें (Pic: iStock)

टीचर्स डे विशेज फॉर पेरेंट्स इन हिंदी

- मां-पापा, आप ही मेरे जीवन के पहले और सबसे महान शिक्षक हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

- Parents are the best teachers because they teach us values, love and life lessons. Happy Teacher’s Day Mom & Dad!

End Of Feed