लाइफस्टाइल

Ganpati Visarjan 2025 wishes and quotes: इस शानदार अंदाज में दें बप्पा को विदाई, यहां देखें गणपति विसर्जन के कोट्स, शायरी, संदेश हिंदी में

Ganpati Visarjan 2025 ki Hardik Shubhkamnaye (गणेश विसर्जन 2025 कोट्स, शायरी): अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणपति विसर्जन की बेला आ चुकी है। पिछले 10 दिनों से चल रहे बप्पा की भक्ति के गणेश उत्सव का उमंग थमने को है। गणपति विसर्जन की बेला को इन खास संदेश, कोट्स और शायरी से बनाएं यादगार।
Ganpati Visarjan 2025 Wishes Quotes, messages, Shayari

गणपति विसर्जन के शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी और तस्वीरें

Ganesh Visarjan 2025 Wishes Quotes, Shayari, Messages in Hindi: गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना के साथ ही भक्तों में जो जोश, उमंग और भक्ति का उल्लास था वो अब थमने जा रहा है। गणपति विसर्जन का दिन आ चुका है। लोग पूरे श्रद्धा भाव से बप्पा की विदाई को तैयार हैं। हर किसी के दिल की बस यही आस है कि अगल बरस फिर से गणपति उनके यहां पधारें। लोग नाचते गाते, भगवान गणेश के भजन और गीत गाते उन्हें भारी मन से विदा कर रहे हैं। गणपति के विसर्जन को और भी खास बनाने के लिए लोग एक दूसरे को गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। अगर आप भी किसी के गणेश विसर्जन को यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां देखें गणेश विसर्जन कोटस, शायरी, संदेश हहिंदी में:

Ganpati Visarjan Wishes Messages and Quotes

1. अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति के मूषक के कान में कह दें अपनी मनोकामना

पूरी होगी आपकी हर इच्छा, जैसे ही वाहन से होगा गणपति का सामना

Happy Ganpati Visarjan 2025!

2. भक्ति गणपति,शक्ति गणपति,

सिद्धि गणपति,लक्ष्मी गणपति,

महा गणपति,सदा गणपति,

आशीर्वाद गणपति,आपका और हमारा साथ गणपति,

गणपति बप्पा मोरिया,

अगले बरस तू जल्दी आ

Ganpati Visarjan Wishes 2025

3. गणपति की जय जयकार

आ गया है विसर्जन का त्योहार

बिना सोचे ना करें किसी से बुरा व्यवहार

क्योंकि गुस्से से जीत नहीं होती, होती है सिर्फ हार

Ganpati visarjan ki Shubhkamnayein

4. इस अनंत चतुर्दशी पर बप्पा के साथ-साथ कर दें अपनी बुराइयों का विसर्जन

आपके काम में कभी ना आए कोई भी अड़चन

आपको और आपके परिवार को हमारी ओर से गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं

गणपति विसर्जन मैसेज (Ganpati Visarjan Message in Hindi)

5. सुना है आपके घर में गणपति आए थे?

अपने साथ आशीर्वाद और समृद्धि लेकर आए थे,

उनके आने पर आपने गीत भी गाए थे,

गुड़ की मिठाई और मोदक भी लाए थे,

अब आ गया है उन्हें विदा करने वा समय,

क्यों ना साथ मिलकर इस त्योहार को मनाएं आनंदमय,

गणपति बप्पा मोरिया

6. हे विघ्नहर्ता मेरी तुमसे है यही कामना

इस मैसेज को पढ़ने वाले को देना मेरी शुभकामना

उसकी जिंदगी में उसे मिले सफलता अपार

दुख से कभी ना हो उसका साक्षात्कार

कर दो पूरी मेरी ये मुराद

क्योंकि मैं उसे करता हूं हमेशा याद

Ganesh Visarjan Ki Badhai

गणपति विसर्जन कोट्स (Ganpati Visarjan Quotes 2025)

7. गणपति को अपने दिल में रखें

बिना बात किसी से बैर ना करें

गणपति को करेंगे पूरे साल याद

तभी अगले साल आकर फिर पूरी करेंगे बप्पा हमारी मुराद

8. गणपति को दे चुके हैं हम अपना तन-मन

समृद्धि और खुशी से झूम उठा है हमारा आंगन

बप्पा को विदा करते समय हम देते हैं सभी को बधाई

अगले साल फिर से गूंजेगी बप्पा के आने की शहनाई

Ganpati Bappa Morya farewell messages

9.रिद्धी-सिद्धी के साथ गणपति चले अपने निवास

उनके आने से हुआ था हर्षोल्लास

अब जाने पर भी खुशी से उन्हें विदा करने का कर रहे हैं प्रयास

बप्पा के आगमन को अब फिर जाएंगी आंखे तरस

आपके लिए शुभ हो आने वाला बरस

10. आते हो खुशियां लाते हो,

जाते हो दुख हर जाते हो,

गणपति बप्पा मोरया...

अगले बरस जल्दी आना बप्पा!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited