लाइफस्टाइल

Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2025 Wishes Images, Shayari, Messages: बरसेगी पैगंबर की रहमत, इस अंदाज में अपनों को दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics, Shayari: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की इन हसीन मुबारकबादों से आप अपनों का दिल जीत सकते हैं। उन्हें बता सकते हैं कि यह ईद उनके जीवन में नई उम्मीदें, खुशियां और सफलता लाए। पैगंबर मोहम्मद साहब के नेक रास्तों पर चलते हुए, उनका जीवन हमेशा शांतिपूर्ण बना रहे।
Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2025 Wishes Images, Shayari

ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद, ईद-ए-मिलाद मुबारत शायरी, कोट्स, फोटो

Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics, Shayari: आज ईद-ए-मिलाद है। इसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी भी कहते हैं। यह पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन का उत्सव है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह पर्व हर साल रबी-उल-अव्वल महीने की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। यह मुस्लिम समुदाय के लिए एक पवित्र और खुशी का अवसर है, जो पैगंबर साहब की शिक्षाओं को याद करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संदेश देता है। इस दिन लोग मस्जिदों में इकट्ठा होकर नमाज अदा करते हैं। घरों और मस्जिदों को रोशनी, फूलों और रंग-बिरंगे झंडों से सजाया जाता है। लोग गरीबों को दान देते हैं और एक-दूसरे के साथ खाना बांटते हैं। इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी किसी अपने करीबी को ईद-ए-मिलाद की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखें ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद हिंदी में:

Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2025 Wishes Shayari, Images, Quotes, Status, Messages

1. नबी की याद से रौशन

मेरे दिल का नगीना है

वो मेरे दिल में रहते हैं

मेरा दिल एक मदीना है

ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक 2025

2. नबी-ए-अकरम की बरकतें हम सब पर बरसें और उनका नूर हमारे जीवन में उजाला लाए।

आपको और आपके परिवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

3. मुबारक मौला अल्लाह ने अता फरमाया

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया

अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए.

मुबारक आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी!

4. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के इस खास दिन पर, अल्लाह से दुआ है कि वह हमारे सभी नेक कामों को कुबूल फरमाए और हमें सही राह दिखाए। यह दिन आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आए।

5. आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व

सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ

ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा

खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व।

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

6. खुशियों से भरी हो आपकी झोली, मुहब्बत से भरा हो आपका दिल।

पैगंबर मोहम्मद साहब की रहमतें आप पर हमेशा बरसती रहें।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!

7. नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं

ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं।

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

8. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है

कि जन्नत के जैसी हवा लग रही है

मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा

यह जन्नत का जैसे पता लग रही है..

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

9. यह ईद आपके जीवन में नई उम्मीदें, खुशियां और सफलता लाए। पैगंबर मोहम्मद साहब के नेक रास्तों पर चलते हुए, आपका जीवन हमेशा शांतिपूर्ण बना रहे। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बहुत-बहुत मुबारकबाद।

10. नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।

मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की इन हसीन मुबारकबादों से आप अपनों का दिल जीत सकते हैं। उन्हें बता सकते हैं कि यह ईद उनके जीवन में नई उम्मीदें, खुशियां और सफलता लाए। पैगंबर मोहम्मद साहब के नेक रास्तों पर चलते हुए, उनका जीवन हमेशा शांतिपूर्ण बना रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited