लाइफस्टाइल

Vada Pav Recipe in Hindi: स्ट्रीट स्टाइल वडा पाव ऐसे बनाएं घर पर, देखें शाम की चाय के साथ एन्जॉय करने के लिए वडा पाव रेसिपी

Vada Pav Recipe in Hindi (वडा पाव रेसिपी इन हिंदी): महाराष्ट्र का फेमस वडा पाव अगर आपको घर पर खाने का मन है, तो ये वाली रेसिपी आपके काम की हो सकती है। देखें शआम की चाय के साथ एन्जॉय करने के लिए स्पाइसी और टेस्टी वडा पाव ईजी रेसिपी इन हिंदी।

FollowGoogleNewsIcon

Vada Pav Recipe in Hindi (वडा पाव रेसिपी इन हिंदी): स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं, और शाम की चाय के साथ कुछ तीखा और स्वादिष्ट खाने का मन है तो ये वाली रेसिपी आपके काम की हो सकती है। मुंबई की गलियों की शान और महानगर के दौड़ते भागते लोगों की पहली पसंद वडा पाव, जो आप आसानी से घर पर बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं। वडा पाव बनाना काफी आसान है और आप ये वाली सिंपल और क्विक रेसिपी को फॉलों कर बढ़िया स्वाद वाला वडा पाव खा सकते हैं।

Vada Pav Recipe in Hindi

सामग्री

वडा पाव बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत होगी -

  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1/4 टी स्पून हींग
  • 1 टी स्पून सरसों के दाने
  • 2 टी स्पून सौंफ
  • 1 प्याज़
  • 2 टी स्पून हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट
  • 2 आलू
  • 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टी स्पून नमक
  • 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टी स्पून हरा धनिया
  • 2 टी स्पून नींबू का रस
  • 1 कप नारियल, कद्दूकस
  • 1 कप बेसन
  • 1/4 कप सोडा
End Of Feed