दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट अमेरिका का अटलांटा , जानिए टॉप 20 हवाई अड्डों में दिल्ली किस नंबर पर

Most Busiest Airport In World: दुनिया के कई देशों में हवाई जहाज से आवाजाही करनेवालों की संख्या रोजाना लाखों में होती है। इस बीच एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट मेरिका का अटलांटा हवाई अड्डा है जबकि देश की राजधानी दिल्ली का स्थान 20 बसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में नौंवां रहा।

01 / 07
Share

सबसे व्यस्त एयरपोर्ट अटलांटा हवाई अड्डा

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की दुनिया के 20 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में अमेरिका का अटलांटा हवाई अड्डा 10,80,67,766 यात्रियों की आवाजाही के साथ शीर्ष पर रहा। (फोटो -टाइम्स नाउ नवभारत )

02 / 07
Photo : PHOTO SOURCE- AP/TWITTER

अटलांटा सबसे बिजी एयरपोर्ट

अमेरिका के अटलांटा एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा मुसाफिरों की आवाजाही रही। (फोटो क्रेडिट - ट्विटर )

03 / 07
Photo : PHOTO SOURCE- AP/TWITTER

दुबई दूसरे नंबर पर

इसके बाद दुबई हवाई अड्डा (9,23,31,506 यात्री) दूसरे स्थान पर और अमेरिका का डलास/फोर्ट वर्थ हवाई अड्डा (8,78,17,864 यात्री) तीसरे स्थान पर हैं। (फोटो क्रेडिट - ट्विटर )

04 / 07
Photo : PHOTO SOURCE- AP/TWITTER

नौंवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा दिल्ली

दिल्ली हवाई अड्डा वर्ष 2024 में 7.7 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने के साथ दुनिया का नौंवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा। (फोटो क्रेडिट - ट्विटर )

05 / 07
Photo : PHOTO SOURCE- AP/TWITTER

1.54 अरब यात्रियों की आवाजाही रही

सूची में शामिल शीर्ष 20 हवाई अड्डों पर पिछले साल हवाई यात्रा करने वाले कुल 1.54 अरब यात्रियों की आवाजाही रही, जो वैश्विक यातायात का 16 प्रतिशत है।(फोटो क्रेडिट - AI )

06 / 07
Photo : PHOTO SOURCE- AP/TWITTER

2023 में दिल्ली 10वें स्थान पर

पिछले साल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 7.78 करोड़ यात्रियों को संभाला, जिससे इसकी रैंकिंग सुधरकर नौंवें स्थान पर आ गई, जबकि 2023 में यह 10वें स्थान पर था। (फोटो क्रेडिट - AI )

07 / 07
Photo : PHOTO SOURCE- AP/TWITTER

अमेरिका के 6 हवाई अड्डे शामिल

यह आंकड़ा विमान में सवार और विमान से उतरने वाले कुल यात्रियों की संख्या पर आधारित है, जबकि ठहराव स्थल के तौर पर ट्रांजिट यात्रियों की गिनती एक बार की गई है। एसीआई ने कहा कि इस सूची में अमेरिका के सर्वाधिक छह हवाई अड्डे शामिल हैं। (फोटो क्रेडिट - AI )