अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

Banaras Hindi University BHU Inside photo: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने हाल ही में भारत के टॉप कॉलेज और विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में ओवर ऑल कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जगह बनाई है। आज आपको बताएंगे कि देश के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में शामिल, यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी बीएचयू अंदर से कैसी दिखती है।

एनआईआरएफ रैंकिंग में बीएचयू
01 / 07
Image Credit : Www.bhu.ac.in/bhu Alumni

एनआईआरएफ रैंकिंग में बीएचयू

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने हाल ही में भारत के टॉप कॉलेज और विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में ओवर ऑल कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जगह बनाई है।

अंदर से दिखती है कैसी
02 / 07
Image Credit : Www.bhu.ac.in/bhu Alumni

अंदर से दिखती है कैसी

आज आपको बताएंगे कि देश के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में शामिल, यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी बीएचयू अंदर से कैसी दिखती है।

एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय
03 / 07
Image Credit : Www.bhu.ac.in/bhu Alumni

एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय

बीएचयू में 6 संस्थान, 14 संकाय, 144 विभाग, और 4 अंतरविषयी केंद्र शामिल हैं। 30,000 से अधिक छात्रों के साथ, बीएचयू एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है।

गुरुकुल स्टाइल
04 / 07
Image Credit : Www.bhu.ac.in/bhu Alumni

गुरुकुल स्टाइल

यह शिक्षण और सीखने के लिए गुरुकुल पद्धति को अपनाता है। कैंपस में पर्याप्त खुले स्थान और विभिन्न खेल सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

कौन कौन से कोर्स
05 / 07
Image Credit : Www.bhu.ac.in/bhu Alumni

कौन कौन से कोर्स

बीएचयू जिनमें मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, विज्ञान, ललित कला और मंच कला की सभी शाखाओं से संबंधित विषयों की व्यापक शिक्षा प्रदान की जाती है।

कैंपस में क्या क्या
06 / 07
Image Credit : Www.bhu.ac.in/bhu Alumni

कैंपस में क्या क्या

विश्वविद्यालय खेलकूल और पसंदीदा कार्यों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है, इसमें खेल के विशाल मैदान, एक बड़ा सभागार, एक फ्लाइंग क्लब और प्रिंटिंग प्रेस, प्रकाशन सेल, फल संरक्षण केंद्र, सहायित (सब्सिडी वाली) कैंटीन, रोजगार और सूचना ब्यूरो, सुरक्षा आदि जैसी कई सहायक सेवाएं हैं।

कैंपस में है हवाई पट्टी
07 / 07
Image Credit : Www.bhu.ac.in/bhu Alumni

कैंपस में है हवाई पट्टी

इस केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर का क्षेत्रफल 1300 एकड़ है जिसमें सुव्यवस्थित सड़कें, व्यापक हरियाली, एक मंदिर, एक हवाई पट्टी और भव्य वास्तुकला वाले भवन हैं। परिसर का हवाई क्षेत्र द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उड़ान भरने के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शुरू किया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited