एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

AFG vs HK Asia Cup 2025 Match Register New World Record: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले ही मैच में कई कमाल देखने को मिल गए। इस मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग (Afghanistan vs Hong Kong) की टी20 क्रिकेट टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबले में अफगानिस्तान का पलड़ा बहुत भारी रहा लेकिन मैच के दौरान दोनों टीमों ने मिलकर एक अनोखा टी20 विश्व रिकॉर्ड (World Record) बना दिया। इन टीमों ने एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा कैच छूटने (Most Catches Dropped) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

एशिया कप के पहले ही मैच में अजीब रिकॉर्ड
01 / 08
Image Credit : AP

एशिया कप के पहले ही मैच में अजीब रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 का आगाज अफगानिस्तान-हांगकांग मैच के साथ हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान को जीत हासिल करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा लेकिन दोनों ही टीमों ने मिलकर एक अजीबोगरीब विश्व रिकॉर्ड की बराबरी जरूर कर ली है।

अफगानिस्तान-हांगकांग एशिया कप मैच
02 / 08
Image Credit : Instagram/ACC

अफगानिस्तान-हांगकांग एशिया कप मैच

अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया। ग्रुप-बी के इस टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

सदिकुल्लाह की धुआंधार बल्लेबाजी
03 / 08
Image Credit : Instagram/ACC

सदिकुल्लाह की धुआंधार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से उसके ओपनर सदिकुल्लाह अटल ने एक बार फिर अपना फॉर्म जारी रखा और इस बार एशिया कप के पहले ही मैच में उन्होंने 52 गेंदों में 73 रनों की जोरदार पारी खेलकर हांगकांग टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया।

गिरते विकेटों के बीच अजमतुल्लाह ओमरजई चमके
04 / 08
Image Credit : Instagram/ACC

गिरते विकेटों के बीच अजमतुल्लाह ओमरजई चमके

एक तरफ सदिकुल्लाह अटल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर विकेट भी गिरना जारी थे और एक समय स्कोर 95/4 हो गया था। तभी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेल डाली। उन्होंने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रनों की पारी को अंजाम दिया। इसी के साथ हांगकांग की टीम के सामने अब 189 रनों का लक्ष्य था।

दूसरी ही गेंद पर गिरा हांगकांग का विकेट
05 / 08
Image Credit : Instagram/ACC

दूसरी ही गेंद पर गिरा हांगकांग का विकेट

हांगकांग की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसको पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर 1 रन के स्कोर अंशुमन रथ के विकेट के रूप में पहला झटका लग गया। ये विकेट फजलहक फरुकी ने लिया। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

बाबर हयात कुछ देर टिके
06 / 08
Image Credit : Instagram/HKCricket

बाबर हयात कुछ देर टिके

हांगकांग के सबसे शानदार बल्लेबाज बाबर हयात ने गिरते विकेटों के बीच भी दिलेरी दिखाई और 43 रनों पर 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज टिकता नजर नहीं आया। आलम ये रहा कि हांगकांग की पारी में सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। इस तरह 20 ओवर में उनकी टीम 9 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान ने 94 रन से जीत हासिल करते हुए एशिया कप में विजयी आगाज किया।

मैच में बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
07 / 08
Image Credit : AP

मैच में बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इन दिनों टी20 क्रिकेट में अलग-अलग तरह के तमाम विश्व रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं और अफगानिस्तान-हांगकांग मैच भी इससे अछूता नहीं रहा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमों ने एक मैच में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने के टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

कितने कैच छूटे
08 / 08
Image Credit : AP

कितने कैच छूटे

इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से मिलाकर कुल 8 कैच छूटे। ये एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा कैच छूटने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी है। अब ये मैच इस लिस्ट में दो अन्य मैचों के साथ शामिल हो गया है। इससे पहले, 2024 में ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड टी20 मैच में और फिर इसी साल वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच भी 8-8 कैच छूटे थे। अब इस अनचाहे विश्व रिकॉर्ड की लिस्ट में तीसरा मैच भी बराबरी पर आ गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited