दवाई के टैबलेट पर QR Code या Barcode क्यों लिखा होता है, नहीं जानते होंगे आप

Why QR Code Or Barcode Written On Medicine Tablets: आपने भी कई बार मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदी होगी। ऐसे में आपने भी गौर किया होगा कि कई दवाई के टैबलेट पर क्यूआर कोड या बारकोड लिखा होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दवाई के टैबलेट पर क्यूआर कोड या बारकोड क्यों लिखा होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए। अधिकतर लोग नहीं बता पाए हैं।

01 / 06
Share

​ टैबलेट पर QR Code या Barcode क्यों लिखा होता है​

क्या आप जानते हैं कि दवाई के टैबलेट पर QR Code या Barcode क्यों लिखा होता है। यदि आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

02 / 06
Photo : Istock

असली और नकली की पहचान

बता दें दवा कंपनियां टैबलेट पर QR Code या Barcode का इस्तेमाल इसलिए करती हैं ताकि असली और नकली दवा की पहचान हो सके।

03 / 06
Photo : Istock

पता चल जाएगी सारी जानकारी

इस कोड को स्कैन करते ही आपको पता चल जाएगा कि दवाई किस कंपनी की है। साथ ही दवा का नाम, निर्माता कंपनी, बैच नंबर मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट सब स्क्रीन पर आ जाएगी।

04 / 06
Photo : Istock

दवा के उपयोग और साइड इपेक्ट की जानकारी

इसके अलावा कई टैबलेट के कोड को स्कैन करने पर दवा के उपयोग और साइड इफेक्ट्स की जानकारी भी आ जाती है।

05 / 06
Photo : Istock

स्टॉक मैनेजमेंट होता है आसान

साथ ही कंपनियां और मेडिकल स्टोर बारकोड के जरिए स्टॉक मैनेजमेंट भी करते हैं।

06 / 06
Photo : Istock

कर दिया गया है अनिवार्य

क्यूआर कोड को स्कैन कर आप नकली व एक्सपायरी दवाओं को लेने से बच सकते हैं। भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन दवाओं की पैकेजिंग पर बारकोड अनिवार्य कर रही हैं। ताकि नकली दवाओं की पहचान की जा सके।