Bigg Boss 19: इन 7 कारणों से पिछले सीजन्स का रिकॉर्ड तोड़ेगा 'बिग बॉस 19', दो हफ्ते में ही फैंस ने की भविष्यवाणी

Bigg Boss 19 Going To Break Previous Seasons Record: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' को लेकर कहा जा रहा है कि ये पिछले सीजन्स के रिकॉर्ड तोड़ सकता है। दर्शकों ने बीते दो सप्ताह में ही शो को देखते हुए इसके लिए भविष्यवाणी भी कर दी है।

01 / 08
Share

'बिग बॉस 19' को हिट बनाएंगी ये बातें

Bigg Boss 19 Going To Break Previous Seasons Record: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' दो सप्ताह में ही टीवी की दुनिया में छा गया है। शो का हर एक कंटेस्टेंट अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। खास बात तो यह है कि बिग बॉस 19 को लेकर लोगों ने भविष्यवाणी कर दी है कि ये पिछले सीजन्स के रिकॉर्ड तोड़ सकता है। कुछ दर्शकों ने तो ये तक कहा कि सीजन 13 के बाद अब जाकर उन्हें 'बिग बॉस 19' में दिलचस्पी आ रही है।

02 / 08
Photo : Jio Hotstar

अच्छा गेम खेल रहे हैं कंटेस्टेंट्स

​'बिग बॉस 19' में इस बार हर एक कंटेस्टेंट की पर्सनालिटी बेहद अलग देखने को मिल रही है। साथ ही वह बेहद शानदार अंदाज में गेम भी खेल रहे हैं। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर सलमान खान का कहना है कि वह अभी नजर नहीं आ रहे हैं।​

03 / 08
Photo : Jio Hotstar

अभी तक घर में नहीं दिखा कोई ग्रुप

​'बिग बॉस' के पिछले कई सीजन्स में लोगों का ग्रुप बन चुका था, जिससे शो की गेम पर बुरा असर पड़ा था। लेकिन इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का कोई ग्रुप नहीं बना है। हर कोई खुद के दम पर अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहा है।​

04 / 08
Photo : Jio Hotstar

बिग बॉस ने नहीं किया है पक्षपात

​'बिग बॉस' के पिछले सीजन्स में बिग बॉस पर आरोप लगा था कि वह कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ पक्षपात कर रहे हैं। लेकिन सीजन 19 में बिग बॉस ने अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के साथ पक्षपात नहीं किया है। हालांकि दर्शकों का कहना है कि मेकर्स और सलमान खान कुनिका सदानंद को सपोर्ट कर रहे हैं।​

05 / 08
Photo : Jio Hotstar

फायर मोड में दिखे सलमान खान

​सलमान खान ने भी बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस सप्ताह वीकेंड का वार पर सलमान खान ने फरहाना भट्ट और नेहल चुदासमा की जमकर क्लास लगाई, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यहां तक कि अमाल मलिक के बर्ताव पर भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई।​

06 / 08
Photo : Jio Hotstar

पहले दिन से ही दिख रहे हैं दिलचस्प टास्क

​'बिग बॉस' की एक खासियत इसके टास्क हैं। बिग बॉस 19 में टास्क ने भी तड़का लगाने का काम किया है। पहले दिन से ही बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दिलचस्प टास्क दिया है, चाहे वो कैप्टेंसी को लेकर हो या फिर राशन को लेकर। राशन के लिए बिग बॉस ने एंटरटेनमेंट नाइट का आयोजन किया था, जिसने दर्शकों को खुश कर दिया।​

07 / 08
Photo : Jio Hotstar

डेमोक्रेसी वाला कॉन्सेप्ट

​'बिग बॉस 19' राजनीति और डेमोक्रेसी पर आधारित है। इसमें फैसला बिग बॉस का नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स का होता है। अभी तक सीजन में घरवालों को एकजुट होकर मामले पर फैसला लेते देखा गया है। ये चीज भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।​

08 / 08
Photo : Jio Hotstar

झगड़ों के बावजूद घरवालों में दिखती है एकता

​'बिग बॉस 19' की एक खास बात ये भी है कि घरवाले आपस में चाहे जितना लड़ लें, लेकिन कई मौकों पर उन्हें साथ देखा जाता है। जहां सबने नीलम के बर्थडे पर डांस किया तो वहीं बसीर अली को भी जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए प्रैंक किया। वहीं जब आवेज दरबार ने नगमा मिराजकर को प्रपोज किया तो बाकी घरवालों ने भी इस लम्हे को खास बना दिया।​