EID 2025: करीना कपूर ने पति सैफ और पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट की ईद, कुणाल खेमू ने बनाई खीर

​EID 2025: आज यानी 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद ईद का त्योहार खुशियां लेकर आता है। इस दिन को आम के साथ-साथ खास भी शानदार तरीके से मनाते हैं। हाल ही में पटौदी परिवार ने शानदार तरीके से ईद मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


01 / 07
Share

EID 2025: करीना कपूर ने पति सैफ और पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट की ईद, कुणाल खेमू ने बनाई खीर

बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान मुंबई में अपने घर पर परिवार के साथ हर त्यौहार को धूम-धाम से मनाते हैं। हाल ही में कपल ने मिलकर ईद का जश्न मनाया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ईद का जश्न मनाते हुए पटौदी परिवार की तस्वीरे जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहं हैं। इस फोटो में सोहा अली खान के पति ​कुणाल खेमू खीर बनाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं पटौदी परिवार की ईद का जश्न।

02 / 07
Photo : Instagram

सैफ अली खान और उनकी बहनें

ईद की पार्टी की तस्वीरों में सैफ और सोहा बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वही फोटो में सैफ अली खान की दूसरी बहन सबा पटौदी भी नजर आ रही है। तीनों ट्विनिंग करते हुए ग्रीन ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

03 / 07
Photo : Instagram

पटौदी परिवार की ईद

इस फोटो में पूरा परिवार ईद का जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है,लेकिन इस तस्वीर में सैफ अली खान के दोनों बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं।

04 / 07
Photo : Instagram

सिंपल सूट में करीना लगी अप्सरा

फोटो में करीना कपूर सलवार सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जबकि सैफ अली खान लाइट ग्रीन कुर्ता में कमाल के लग रहे हैं। दूसरी ओर सोहा हरे रंग के कॉर्ड सेट में खूबसूरत लग रही है वही उनके पति ने बैंगनी रंग का कुर्ते कैरी किया है।

05 / 07
Photo : Instagram

​सेवइयां पकाते नजर आए कपल​

इस फोटो में सोहा और कुणाल रसोई में सेवइयां पकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बार ईद की पार्टी सोहा अली के घर में हुई।

06 / 07
Photo : Instagram

​ सेवइयां के बिना ईद?​

तस्वीर देखकर लग रहा है कि कुणाल खेमू काफी अच्छी खीर बना रहे हैं।सोहा ने लिखा, "क्या सेवइयां के बिना ईद भी होती है? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक।"

07 / 07
Photo : Instagram

सैफ पर हमला

15 जनवरी 2025 को सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गए थे।