ग्रेटर नोएडा

अपहरण की साजिश पर कानून का एक्शन; पुलिस-SWAT और अपराधियों की मुठभेड़ के बाद व्यापारी का अगवा बेटा सुरक्षित

गाजियाबाद में अपहरण के एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। एक पत्थर व्यापारी के बेटे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाया गया। पुलिस और SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद पांच आरोपी पकड़े गए।
Major Encounter Done by Police and SWAT

पुलिस और SWAT द्वारा की गई बड़ी मुठभेड़

Greater Noida News: पुलिस के साथ-साथ SWAT टीम को फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है तथा अपराधियों के इरादों पर पानी फिरा है। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में एक पत्थर व्यापारी के अपहृत बेटे को पुलिस ने सुरक्षित रूप से मुक्त कराया। इस सफल अभियान में SWAT टीम और ग्रेटर जोन की संयुक्त कार्रवाई शामिल थी।

मुठभेड़ के दौरान आरोपियों में से आलोक और मोहित घायल हुए, जबकि अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। यह मुठभेड़ जेवर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए। शुरुआती जांच में पता चला कि व्यापारी से रंगदारी की मांग की जा रही थी। इस मामले पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने जानकारी दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited