दिल्ली

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

पुरानी दिल्ली की गली कासिम जान में हिंदुस्तानी दवाखाने पर 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड लगाने पर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने CM रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है।
arogya

दिल्ली: आयुष्मान आरोग्य मंदिर का बोर्ड लगाने पर खड़ा हुआ विवाद (Photo- Times Now)

Hindustani Dawakhana: आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है। इसमें हिंदुस्तानी दवाखाना का नाम बदलने को लेकर अपील की गई है। दरअसल, पुरानी दिल्ली की गली कासिम जान में हिंदुस्तानी दवाखाने पर 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड लगाने पर विवाद खड़ा हो गया है। हुसैन ने कहा कि यह इस इलाके की पुरानी विरासत है।

इमरान हुसैन ने कहा कि ये विरासत स्वतंत्रता सेनानी और अपने वक्त के मशहूर हकीम 'हकीम अजमल खा' से जुड़ी है। इसलिए इस पर कोई ऐसा बोर्ड ना लगाया जाए जिससे विवाद पैदा हो।

'मंदिर' शब्द लिखे जाने का विरोध

स्थानीय लोग 'मंदिर' शब्द लिखे जाने का भी विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमेशा इस दवाखाने को हिंदुस्तानी दवा खाने के नाम से जाना गया अब इस पर 'मंदिर' क्यों लिखा जा रहा है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited