​फिटनेस के पीछे बावली हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, भूख-प्यास, नींद को छोड़कर दिन-रात करती रहती हैं एक्सरसाइज​

बॉलीवुड हसीनाएं अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं। उनके लिए फिटनेस ही सबकुछ है। कुछ एक्ट्रेस तो ऐसी है कि दिन-रात शूट करने के बाद भी रेस्ट नहीं करती और सीधा जिम भाग जाती हैं। बॉलीवुड की ये हसीनाएं फिटनेस के पीछे दीवानी है।

01 / 07
Share

फिटनेस की दीवानी हैं ये हसीनाएं

फिल्म इंडस्ट्री में फिट दिखना बहुत जरूरी है। चाहे हीरो हो या हीरोइन अगर आप फिट नहीं हैं तो वह कैमरे पर अच्छी नजर नहीं आएंगी। आज हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिटनेस के नाम की माल दिन रात जपती रहती हैं। ये एक्ट्रेस खाने खाए बिना दो दिन रह सकती हैं लेकिन जिम जाए बिना नहीं रह सकती। चौथे वाली तो फिटनेस के पीछे पागल है।

02 / 07
Photo : Instagram

दिशा पटानी

बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री दिशा पटानी अपनी जीरो-फिगर के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस की फिटनेस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह दिन में दो बार तो वर्कआउट करती ही होगी। ( Disha Patani Instagram)

03 / 07
Photo : Instagram

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है। जिस तरह से वह काम के बीच वर्कआउट के लिए समय निकालती है उसकी सभी तारीफ करते हैं। दीपिका कभी भी अपनी फिटनेस से समझौता नहीं करती। ( Deepika Padukone Instagram)

04 / 07
Photo : Instagram

शिल्पा शेट्टी

योगा क्वीन शिल्पा शेट्टी के बारे में तो हर कोई जानता है। शिल्पा शेट्टी योगा से प्यार करती है। वह फिटनेस की दीवानी है यह कहना गलत नहीं होगा। शिल्पा शेट्टी इस उम्र में भी इतनी एक्टिव है कि हर उम्र के लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं।

05 / 07
Photo : Instagram

कैटरीना कैफ

बेहद कम लोग जानते हैं कि कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फिटनेस फ्रीक गर्ल है। वह जिम के पीछे दीवानी है। कई स्टार्स अपने इंटरव्यू में कैटरीना कैफ के बारे में बता चुके हैं कि वह जिम के बिना नहीं रह सकती।

06 / 07
Photo : Instagram

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा को अक्सर आप जिम में जाते हुए देखते होंगे। जिम के साथ-साथ मलाइका योग भी करती है। 51 की उम्र में मलाइका अरोड़ा जिस तरह से अपनी सेहत का ध्यान रखती है इससे हर किसी को सीखना चाहिए।

07 / 07
Photo : Instagram

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन आलिया भट्ट किसी से कम नहीं है। आलिया जब मां बनी थी उसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस से सारा गेम बदल दिया। वह वजन घटाकर ऐसे लौटी की सबकी आंखें फटी रह गई थी।