गलत जगह से फटी ड्रेस ने उर्वशी रौतेला को किया शर्मसार... OOPS मूमेंट से इन हसीनाओं की भी पिटी भद्द

Oops moment face by Bollywood Actresses: अदाकारा उर्वशी रौतेला की कुछ फोटोज इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी ड्रेस बगल के पास फटी हुई दिखाई दे रही है। उर्वशी रौतेला अकेली ऐसी अदाकारा नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह की परेशानी का सामना किया हो। उनके अलावा भी कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने फैशन के चक्कर में गलती कीऔर Oops मूमेंट की शिकार हुईं।

01 / 10
Share

उर्वशी रौतेला से पहले Oops मूमेंट की शिकार हुईं दीपिका पादुकोण-यामी गौतम समेत ये हसीनाएं, देखें तस्वीरें

Oops moment face by Bollywood Actresses: बीते कुछ सालों में हर जगह स्टाइलिश दिखने की होड़ में कई हसीनाएं गलतियां कर बैठती हैं। ऐसा कई दफा हुआ है कि स्टाइलिश लुक के लिए बॉलीवुड हसीनाओं ने रिवीलिंग ड्रेस पहनी लेकिन वो पब्लिक में उनसे कैरी न हो सकी। इस कारण उनकी काफी भद्द पिटी है। इस वक्त उर्वशी रौतेला की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वो ंOops मूमेंट की शिकार होती दिख रही हैं। आइए आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही अदाकाराओं के बारे में बताते हैं...

02 / 10
Photo : Social Media

दीपिका पादुकोण को भारी पड़ा ऑफ शोल्डर गाउन पहनना

कुछ वक्त पहले अदाकारा दीपिका पादुकोण ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर एक इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। इस गाउन की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हुई और उन्हें कई दफा ड्रेस ऊपर की ओर खींचनी पड़ी।

03 / 10
Photo : Social Media

हवा में उड़ा Hansika Motwani का टॉप

अदाकारा हंसिका मोटवानी एक दफा एयरपोर्ट पर जा रही थीं तभी तेज हवा में उनका पतला सा टॉप उड़ गया। अच्छा हुआ कि हंसिका अंदर कुछ पहनी हुई थीं, वरना बहुत बड़ा ब्लंडर हो जाता।

04 / 10
Photo : Social Media

कूदते ही ऊपर उड़ गई Kajal Aggarwal की ड्रेस

काजल अग्रवाल एक शूट के दौरान ऊपर की ओर कूद रही थीं। इस दौरान उनकी शॉर्ट ड्रेस हवा में उड़कर ऊपर चली हई। काजल का ये वीडियो लोगों के बीच काफी वायरल हुआ था।

05 / 10
Photo : Social Media

खुद की गलती से Kubrra Sait हुईं Oops मूमेंट की शिकार

अदाकारा कुब्रा सैत एक प्रमोशनल इवेंट पर अपनी ड्रेस बार-बार हवा में उड़ाने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान उनकी ड्रेस इतनी ज्यादा उड़ने लगी कि लोगों को आंखें करने की नौबत आ गई।

06 / 10
Photo : Social Media

Parineeti Chopra के ब्लाउज ने जब दिया उन्हें धोखा

अदाकारा परिणीति चोपड़ा यूं तो कम दफा ही ऊप्स मूमेंट की शिकार हुई हैं लेकिन एक बार उन्हें मीडिया के सामने काफी परेशान होना पड़ा था। असल में परिणीति ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था, जो बार-बार नीचे सरक रहा था। परिणीति कैमरे में इस ब्लाउज को कई दफा ऊपर करती हुई दिखाई दीं।

07 / 10
Photo : Social Media

Rashmika Mandana को छोटी ड्रेस की वजह से हुई दिक्कत

अदाकारा रश्मिता मंदाना एक चैट शो पर काफी छोटी ड्रेस पहन गई थीं। इस ड्रेस की वजह से उन्हें पोजिशन बदलने और बैठने में दिक्कत हो रही थी।

08 / 10
Photo : Social Media

Yami Gautam ओवरकोट एडजस्ट करती हुई आई नजर

अदाकारा यामी गौतम कुछ वक्त पहले एक इवेंट में गई थीं, जिसके लिए उन्होंने ब्रालेट के ऊपर ओवरकोट पहना था। यामी का ओवरकोट काफी ढीला था, जिस कारण उन्हें दिक्कत हो रही थी।

09 / 10
Photo : Social Media

Urvashi Rautela ने पहनी बगल के पास से फटी हुई ड्रेस

अदाकारा उर्वशी रौतेला की कुछ फोटोज कान्स फिल्म फेस्टिवल से सामने आई हैं, जिनमें उनकी ड्रेस बगल के पास से फटी हुई नजर आ रही है। लोगों का मानना है कि उर्वशी ने पब्लिसिटी के लिए ये फटी हुई ड्रेस पहनी है।

10 / 10
Photo : Social Media

Ananya Pandey को भी ऑफ शोल्डर ड्रेस में हुई परेशानी

ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। कुछ वक्त पहले अनन्या पांडे ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं, जिस दौरान उन्हें उसे बार-बार संभालते हुए देखा गया था।