बिजनेस

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 13 September 2025: कुछ एक दिनों को छोड़ दिया जाए तो सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती रही है। इनकी कीमतों में बदलाव पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत आपके शहर में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के दाम क्या हैं, साथ ही चांदी के ताजा रेट भी देखें।
Gold price today,Silver price today,Gold rate India,Silver rate India (5)

सोना-चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 12 September 2025 : एकाध दिनों को छोड़कर सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 109707 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 128008 रुपये प्रति किलो हो गई। शनिवार और रविवार को बाजार बंद है इसलिए शुक्रवार का आखिरी भाव ही दिनों दिन बरकरार रहेगा। उधर अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई। आग जानिए 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के दाम क्या हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

  • सोना 24 कैरेट: 109707 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 23 कैरेट: 109268 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 22 कैरेट: 100492 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 18 कैरेट: 82280 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 14 कैरेट: 64179 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 999: 128008 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन क्या रहे सोने-चांदी के भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई। सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही। यह 700 रुपये के उछाल के साथ 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चालू वर्ष में सोने की कीमतों में 34,850 रुपये प्रति 10 ग्राम या 44.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सोने का भाव 31 दिसंबर, 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। स्थानीय सर्राफा बाजारों में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गयी। यह सोने का अबतक का उच्चतम स्तर है। बृहस्पतिवार को यह 1,12,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस बीच, चांदी में तेज उछाल आया और दो दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थम गया। चांदी की कीमत 4,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। एसोसिएशन के अनुसार, फिजिकल और निवेश क्षेत्रों में मांग मजबूत रहने के कारण चांदी की कीमत 1,28,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस साल चांदी की कीमतों में तेजी रही है और 31 दिसंबर, 2024 के 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम से यह 42,300 रुपये या 47.16 प्रतिशत बढ़कर 3,646.69 डॉलर प्रति औंस हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 12.69 डॉलर या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 3,646.69 डॉलर प्रति औंस हो गया। कॉमेक्स में सोना 3,647 डॉलर पर रहा। हाजिर चांदी 1.82 प्रतिशत बढ़कर 42.31 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

कीमतों की बढ़ोतरी पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि मजबूत वैश्विक मांग और अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण सोना और चांदी के दाम में तेजी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का कारण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ें हैं। इससे वर्ष 2025 के अंत से पहले फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया है, जिससे सर्राफा में खरीदारी को बढ़ावा मिला है। गांधी ने कहा कि औद्योगिक धातुओं में सकारात्मक रुख और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) से मजबूत निवेश के कारण चांदी में तेजी आई।

मिराए एसेट शेयरखान में कमोडिटीज एंड करेंसीज के प्रमुख प्रवीण सिंह के अनुसार, सोने के सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। हालांकि जोखिम उठाने की प्रवृत्ति निकट भविष्य में सुरक्षित निवेश की मांग को कम कर रही है। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि निवेशक फेडरल रिजर्व के रुख, आगामी श्रम बाजार के आंकड़ों और अमेरिका में राजनीतिक घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रखेंगे, ये सभी ब्याज दरों के दृष्टिकोण को आकार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्थिर मुद्रास्फीति, ब्याज दरों में कटौती की 0 उम्मीदों और बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण सोना लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

सोने का वायदा भाव

मजबूत वैश्विक रुख और निवेशकों की मजबूत मांग के चलते शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 572 रुपये बढ़कर 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के नजदीक है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 572 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसमें 16,533 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना मंगलवार को 1,09,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना भी 593 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 1,10,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 5,513 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 20.40 डॉलर या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 3,694 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी की वायदा कीमत

घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी 1,668 रुपये बढ़कर पहली बार 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की प्रबल संभावना के चलते निवेशकों ने इस कीमती धातु की ओर रुख किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगले साल मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 1,668 रुपये या 1.3 प्रतिशत बढ़कर 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर सबसे अधिक कारोबार वाली दिसंबर डिलीवरी भी 1,674 रुपये या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 1,28,612 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी। वैश्विक स्तर पर दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 1.52 प्रतिशत बढ़कर 42.79 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 14 साल का नया उच्च स्तर है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स की मजबूत औद्योगिक मांग ने आपूर्ति की लगातार कमी के बीच चांदी बाजार में तेजी को बनाए रखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited