बैक टू बैक फ्लॉप्स देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मेकर्स को किया कंगाल, अब 'परम सुंदरी' पर टिकीं हैं लोगों की निगाहें

Sidharth Malhotra's Flop Movies: 'योद्धा' से लेकर 'थैंक गॉड' सहित सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीते सालों में कई फ्लॉप्स दी हैं। इन फिल्मों के ना चलने से मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में अब सभी की निगाहें सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'परम सुंदरी' पर टिकी हुई हैं। देखें ये लिस्ट...

बीते सालों में कई फ्लॉप्स दे चुके हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
01 / 09
Image Credit : IMDb

बीते सालों में कई फ्लॉप्स दे चुके हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा...

Sidharth Malhotra's Flop Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहली बार जान्हवी कपूर अहम रोल में दिखाई देंगी। इस रोमांटिक मूवी का सुपरहिट होना सिद्धार्थ मल्होत्रा के बेहद जरुरी है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा बीते कुछ सालों में बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज दे चुके हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

योद्धा
02 / 09
Image Credit : IMDb

योद्धा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह मूवी ऑडियंस को पसंद तो आई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई खास नहीं रही। इस मूवी का लाइफटाइम बिजनेस 32.45 करोड़ रुपये रहा था।

थैंक गॉड
03 / 09
Image Credit : IMDb

'थैंक गॉड'

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अहम रोल में दिखाई दी थीं। यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म का कलेक्शन 34.89 करोड़ रुपये रहा था।​​

मरजावां
04 / 09
Image Credit : IMDb

'मरजावां'

'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग बेहद शानदार थी। फिल्म में रितेश देशमुख नजर आए थे। यह मूवी भी फ्लॉप ही रही थी। फिल्म का कलेक्शन 47.78 करोड़ रुपये था।

ए जेंटलमैन
05 / 09
Image Credit : IMDb

'ए जेंटलमैन'

'ए जेंटलमैन' मूवी शानदार थी लेकिन यह ऑडियंस को इम्प्रेस क्यों नहीं कर पाई इसका कारण आज तक पता नहीं चल पाया है। इस मूवी ने 20.59 करोड़ रुपये कमाए थे।

बार-बार देखो
06 / 09
Image Credit : IMDb

बार-बार देखो

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'बार-बार' देखो में कैटरीना कैफ अहम रोल में नजर आई थीं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आई थी लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही।

अय्यारी
07 / 09
Image Credit : IMDb

'अय्यारी'

'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मनोज बाजपेयी सहित कई बड़े-बड़े कलाकार मौजूद थे। यह भी ऑडियंस को पसंद नहीं आई और इसका भी बॉक्स ऑफिस बुरा हाल हुआ।

जबरिया जोड़ी
08 / 09
Image Credit : IMDb

'जबरिया जोड़ी'

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' ने भी दर्शकों को निराश ही किया था। फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस 16.33 करोड़ रुपये रहा था।

परम सुंदरी
09 / 09
Image Credit : IMDb

'परम सुंदरी'

सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक ड्रामा 'परम सुंदरी' पर सभी लोगों की नजरें हैं। अगर यह मूवी फ्लॉप होती है तो यह सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर के अच्छा संकेत नहीं होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited