67 में भी सनी देओल के हाथों की 'ढाई किलो' वाली ताकत है बरकरार, नाश्ते में खाते हैं ये 1 चीज, दिखते हैं 40 जैसे यंग
सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की ताकत तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक्टर आज 67 के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस में कोई खास बदलाव नहीं आया है। सनी देओल 67 साल की उम्र में भी जबरदस्त फिटनेस और यंग दिखते हैं। यहां तक कि उनके हाथों में भी वही जवानी वाला दम भरा है। आज हम बताएंगे उनकी इस जबरदस्त फिटनेस का राज....

'ढाई किलो का हाथ' वाली ताकत का सीक्रेट
बॉलीवुड के पावरहाउस सनी देओल को देखकर आज भी लोग यकीन नहीं कर पाते कि उनकी उम्र 67 साल है। उनकी फिटनेस और एनर्जी देख कर लगता है जैसे वे अभी भी 40 के आसपास हों। फिल्मों में उनके 'ढाई किलो वाले हाथ' का जादू हो या रियल लाइफ में दमदार पर्सनालिटी, दोनों ही उनकी फिटनेस का नतीजा हैं। इसका सबसे बड़ा राज है उनकी सादी लेकिन हेल्दी डाइट और डिसिप्लिन लाइफस्टाइल।

हाथों की ताकत आज भी बरकरार
सनी देओल के बाइसेप्स और मसल्स देखकर फैंस दंग रह जाते हैं। उनकी बॉडी आज भी उतनी ही पावरफुल लगती है जितनी फिल्मों के शुरुआती दिनों में थी। यही वजह है कि उनका मशहूर डायलॉग 'ढाई किलो का हाथ' आज भी उन्हीं पर फिट बैठता है।

नाश्ते में खाते हैं ये खास चीज
सुबह की शुरुआत सनी देओल प्रोटीन से भरपूर नाश्ते से करते हैं। उनका फेवरेट है स्क्रैम्बल्ड एग्स और टोस्ट। यह उन्हें दिनभर की एनर्जी देता है और उनकी मसल्स को स्ट्रॉन्ग बनाए रखता है। यही एक कारण है कि उनकी फिटनेस हमेशा टॉप पर रहती है।

लेते हैं सादा और हेल्दी डाइट
सनी जंक फूड से दूर रहते हैं और घर का बना खाना पसंद करते हैं। लंच में वे अक्सर चिकन और पास्ता लेते हैं, जबकि डिनर में मिस्सी रोटी और मक्खन। दही और फल भी उनकी डाइट का हिस्सा हैं, जिससे उन्हें प्राकृतिक एनर्जी मिलती है।

कॉफी के हैं शौकीन
सनी देओल कॉफी के भी शौकीन हैं। वे दिन में कई बार कॉफी पीते हैं। यह उनकी एनर्जी को बढ़ाती है और उन्हें एक्टिव बनाए रखती है। शूटिंग या काम के लंबे शेड्यूल में कॉफी उनका साथी होती है।

डिसिप्लिन और वर्कआउट का रखते हैं ध्यान
सनी पाजी फिटनेस को लेकर बहुत डिसिप्लिन्ड हैं। वे योग, ध्यान और एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं। चाहे कितना भी बिजी शेड्यूल क्यों न हो, वे वर्कआउट करना नहीं छोड़ते।

आप भी ले सकते हैं मोटीवेशन
सनी देओल इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। 67 की उम्र में भी उनकी बॉडी और एनर्जी देखकर लोग दंग रह जाते हैं। स्क्रैम्बल्ड एग्स से लेकर सादा डाइट, कॉफी और वर्कआउट यही सब उन्हें आज भी यंग और दमदार बनाए हुए है।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

भूख न लगने से लेकर वजन घटने तक ये हैं टाइफाइड के प्रमुख 5 लक्षण, समय रहते पहचान से टल जाएगा खतरा

इन 10 हाईवे पर चलेंगे हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक, नितिन गडकरी ने किया खुलासा

Teacher's Day Cake Design Simple Images: अपने फेवरेट टीचर के लिए शिक्षक दिवस पर ले जाएं ऐसा स्पेशल केक, डिजाइन तो स्वाद दोनों होगा बेस्ट

कम खर्च में मिल जाएगा ज्यादा मजा, जरूर देखें मसूरी के ये 6 छुपे खजाने

द्रविड़ के बाद क्या संजू सैमसन भी छोड़ेंगे RR का साथ, टीम के साथी ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली में बाढ़ का खतरा, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन जाने वाला रास्ता प्रभावित, DMRC ने दी जानकारी

'देश के विकास का ग्रोथ इंजन बना गुजरात', भूपेंद्र पटेल ने उद्योग जगत के अग्रणियों को किया आमंत्रित

5 September School Closed? क्या दिल्ली-एनसीआर में 5 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे?

Jaipur : प्रॉपर्टी कारोबारी के घर IT की रेड, घर में मिली ज्वेलरी और भारी मात्रा में कैश

छत्तीसगढ़ के सीएम ने लुत्ती बांध के टूटने पर जताई गहरी नाराजगी, कहा 'दोबारा इस तरह की गलती नहीं की जाएगी बर्दाश्त'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited