लाखों की साड़ी पहन पिंक पटाखा बनीं आलिया भट्ट, इतने घंटे में बनकर हुई तैयार, डिजाइन देख करेगा खरीदने का मन

गणेश चतुर्थी के लिए आलिया भट्ट ने बहुत ही सुंदर सी गुलाबी साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को बनाने में कई घंटे लगे थे तो इसकी कीमत लाखों में है। देखें ये गुलाबी साड़ी से लेकर ब्लाउज की डिजाइन कैसी थी। जिसे आपको भी इस फेस्टिव सीजन में ट्राई करना ही चाहिए।

01 / 07
Share

आलिया भट्ट का गणेश चतुर्थी लुक

आलिया भट्ट ने गणेश चतुर्थी के प्रोग्राम के लिए बहुत ही सुंदर सी साड़ी पहनी थी। गुलाबी कलर की इस खूबसूरत साड़ी की डिजाइन और कीमत से लेकर एक एक चीज बहुत ही ज्यादा खास थी। यहां पढ़ें इस ट्रेंडी साड़ी की कीमत क्या है (Photo Credit - Alia Bhatt)

02 / 07

गुलाबी पटाखा

आलिया ने फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल मसाबा गुप्ता के ब्राइडल कलेक्शन की ये पटाखा पिंक साड़ी पहनी थी। जिसपर गोल्डन जरी का काम किया गया था। ​(Photo Credit - Alia Bhatt)​

03 / 07

डिजाइन थी ऐसी

इस गुलाबी रंग की साड़ी पर गोल्डन बूटी और मोटिफ्स का काम किया हुआ था। वहीं पल्लू पर ट्रेडिशनल राजस्थानी झरोखा पैटर्न की डिजाइन थी। ​(Photo Credit - Alia Bhatt)​

04 / 07

ब्लाउज बैक डिजाइन

खूबसूरत साड़ी के साथ आलिया ने और भी खूबसूरत डोरी बैक वाला ब्लाउज पहना था। पैचवर्क के साथ वाली ये साड़ी और गोल्डन ईयररिंग्स, बिंदी आलिया के लुक में चार चांद लगा रही थी।​(Photo Credit - Alia Bhatt)​

05 / 07

कितनी है कीमत

आलिया भट्ट की ये वाली साड़ी लाखों की कीमत वाली है, वेबसाइट के मुताबिक ये साड़ी 1,75,000 की है। वहीं इसको बनाने में 275 घंटे लगे थे। ​(Photo Credit - Alia Bhatt)​

06 / 07

सूट में लगी प्यारी

गणेश चतुर्थी की साड़ी के साथ आलिया ने सूट वाले लुक्स की फोटोज भी शेयर की है। की होल नेक वाली ये कुर्ती और दुपट्टा भी बहुत ही सुंदर लग रहा है। ​(Photo Credit - Alia Bhatt)​

07 / 07

सिंपल लुक

बोट नेक वाली ये कुर्ती और दुपट्टा का लुक भी शानदार है। स्लीक बन और चांदबाली ईयररिंग्स के साथ आलिया का ये लुक भी कुछ कम नहीं लग रहा है। ​(Photo Credit - Alia Bhatt)​