​स्वाद में कड़वी लेकिनचेहरे पर जादू कर देती है ये वाली कॉफी, कॉफी लवर्स कर लें ट्राई ​​

अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं और ग्लोइंग स्किन भी चाहते हैं। तो जान लीजिए कि, कैसे ब्लैक कॉफी पीना आपकी स्किन के लिए बहुत ही शानदार हो सकता है। देखें ब्लैक कॉफी के फायदे क्या हैं -

01 / 07
Share

स्किन के लिए ब्लैक कॉफी

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ब्लैक कॉफी बहुत ही रामबाण मानी जाती है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।

02 / 07
Photo : Canva

डेड स्किन सेल्स

कॉफी वाले स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी स्किन के डेड सेल्स हट जाते हैं। वहीं इससे त्वचा चमकदार और मुलायम बन जाती है।

03 / 07
Photo : Canva

सूजन और एक्ने

कॉफी में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और एक्ने भी कम करने में मदद करते हैं।

04 / 07
Photo : Canva

सन प्रोटेक्शन

इसमें मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड सन डैमेज से बचाव करता है। यह त्वचा को यूवी किरणों के हानिकारक प्रभाव से सुरक्षित रखने में मदद करता है।

05 / 07
Photo : Canva

त्वचा होगी टोन

कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल सेल्युलाईट की उपस्थिति को कम करता है। यह त्वचा को टोन और फर्म करने में सहायता करता है।

06 / 07
Photo : Canva

एंटी एजिंग

ब्लैक कॉफी समय से पहले बुढ़ापा और झुर्रियां आने से भी बचाती है।​

07 / 07
Photo : Canva

करें ट्राई

जरूर ही आपको ब्लैक कॉफी ट्राई करनी चाहिए। इससे आपकी बॉडी भी डिटॉक्स होगी। हालांकि ये स्वाद में कड़वी हो सकती है, लेकिन इसके काफी फायदे हैं।