खुल गया बेबो की दमकती त्वचा का राज, किचन में रखी ये 3 चीजें हैं सैंफ अली खान की बेगम की ग्लो करती स्किन का सीक्रेट

करीना कपूर बॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। खूबसूरती की वजह से एक्ट्रेस करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज जानना चाहते हैं। ऐसे में यहां हम आपको करीना की ग्लो करती स्किन के राज के बारे में बताने जा रहे हैं। (Image Source: kareenakapoorkhan Instagram)

01 / 07
Share

करीना कपूर की ग्लो करती स्किन का राज

करीना कपूर किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। हर कोई उनकी ग्लो करती स्किन का दीवाना है। ऐसे में फैंस करीना की ग्लो करती स्किन का सीक्रेट जानना चाहते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि बेबो किस तरह अपनी स्किन की देखभाल करती हैं। (Image Source: kareenakapoorkhan Instagram)

02 / 07

घरेलू नुस्खे

करीना कपूर अपनी स्किन की देखभाल के लिए महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जगह घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। (Image Source: kareenakapoorkhan Instagram)

03 / 07

इन चीजों का करती हैं इस्तेमाल

करीना कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में में बताया कि वो अपनी स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए किन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं। (Image Source: kareenakapoorkhan Instagram)

04 / 07

बादाम का तेल

करीना कपूर की बेदाग और निखरी त्वचा का राज है बादाम का तेल। बादाम का तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाता है। (Image Source: istock)

05 / 07

शहद

इसके अलावा करीना स्किन केयर रूटीन में शहद को भी शामिल करती हैं। शहद के इस्तेमाल से चेहरे से जिद्दी दाग-धब्बों को हटाने में मदद मिलती है। इससे स्किन हमेशा फ्लॉलेस रहती है। (Image Source: istock)

06 / 07

दही

करीना अपनी स्किन पर दही और बादाम के तेल को मिक्स करके फेस पैक बनाकर लगाती हैं। (Image Source: istock)

07 / 07

​पिगमेंटेशन करे दूर​

ये पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने में मददगार माना जाता है। (Image Source: kareenakapoorkhan Instagram)