अन्नया की बहन तोड़ेंगी बॉलीवुड का श्राप? हिट हिरोइन बन पीछे छोड़ेंगी सबको.. डेब्यू से पहले ही फैशन के हुए चर्चे

अन्नया पांडे की बहन रायसा इन दिनों काफी सुर्खियों में है, रिपोर्ट्स के मुताबिक वे जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। हालांकि डेब्यू से पहले ही रायसा के फैशन ने उनके हजारों फैंस बना दिए हैं। देखें रायसा पांडे का फैशन कैसा है।

01 / 06
Share

अनन्या पांडे की छोटी बहन

अनन्या पांडे की छोटी बहन रायसा पांडे के बॉलीवुड डेब्यू के काफी चर्चे हैं। हालांकि ऐसा देखा गया है कि, बॉलीवुड में गिनती की ही ऐसी बहनों की जोड़ी है, जो हिट हुई हैं। ऐसे में रायसा का करियर कैसा होने वाला है ये तो नहीं पता लेकिन उनके फैशन गेम के स्ट्रांग होने की बात कही जा सकती है।

02 / 06
Photo : Instagram

हिट है फैशन

रायसा नेचुरली काफी सुंदर हैं और अपनी बहन अनन्या जैसे देसी तो विदेशी कपड़ों में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती हैं। बहन की शादी में रायसा के सारे लुक्स देखने लायक थे।

03 / 06
Photo : Instagram

वेस्टर्न ब्यूटी

न्यूड मेकअप के साथ इस ब्लैक डीप नेक वाली मैक्सी ड्रेस में रायसा बहुत ही ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश लग रही हैं। ज्वेलरी स्टैकिंग से लेकर हेयरस्टाइल तक सब कुछ परफेक्ट है।

04 / 06
Photo : Instagram

कैजुअल लुक

बिकिनी ब्रा के साथ कूल लुक वाला प्लाजो स्कर्ट पहन रायसा काफी केजुअल लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं।

05 / 06
Photo : Instagram

जींस टॉप लुक

सुंदर से क्लासी लुक के टॉप के साथ स्टाइलिश कटवर्क वाली जींस का लुक भी एकदम ही यूनिक है। 90s वाले फैशन को रिक्रिएट करने में रायसा को बेशक फुल नंबर मिलेंगे।

06 / 06
Photo : Instagram

बॉस लेडी

ट्यूब कॉर्सेट वाली मिनी ड्रेस में भी रायसा काफी प्यारी लग रही हैं। लेदर बूट्स के साथ बॉस लेडी वाला एटिट्यूड अपने आप में ही गजब है।