एशिया कप फाइनल में आज तक एक बार भी क्यों नहीं हुई है IND vs PAK की टक्कर

​IND vs PAK in Asia Cup Final: एशिया कप के एक और धमाकेदार सीजन की शुरुआत हो गई है। इसमें भारतीय टीम ने जहां जीत के साथ आगाज किया है वहीं दूसरी ओर उनके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाया है। इस टूर्नामेंट में सभी फैंस और दुनिया की निगाहें 14 सितंबर पर टिकी हुई है जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से टकराने वाली है। ये दोनों एशिया की मजबूत टीम है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इन दोनों के बीच आज तक एक बार भी फाइनल में टक्कर नहीं हुई है।


01 / 08
Share

​14 सितंबर का बेसब्री से इंतजार

​भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का पहला मैच 14 सितंबर 2025 को खेला जाने वाला है जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है और दमदार मैच की उम्मीद कर रहा है। मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।​

02 / 08
Photo : AP/BCCI/X

​भारत 8 बार जीत चुका एशिया कप

भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। टीम ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में इस खिताब को अपने नाम किया था।​

03 / 08
Photo : AP/BCCI/X

पाकिस्तान केवल 2 बार जीत चुका खिताब

​पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही एशिया में मजबूत मानी जाती हो लेकिन एशिया कप में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने केवल 2 बार टाइटल जीता है। वो भी 2000 और 2012 में।​

04 / 08
Photo : AP/BCCI/X

​एशिया कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 18 बार टक्कर हो चुकी है और इसमें भारत का दबदबा नजर आता है। भारतीय टीम ने इसमें से 10 मैच जीते हैं और पाकिस्तान केवल 6 जीत पाई है।​

05 / 08
Photo : AP/BCCI/X

​एशिया कप टी20 में ऐसा रिकॉर्ड

​एशिया कप टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम की टक्कर 3 बार हो चुकी है और इसमें दो बार भारत ने जीत दर्ज की है और एक बार पाकिस्तान ने। हालांकि आखिरी बार 2022 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी।​

06 / 08
Photo : AP/BCCI/X

​आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत का दबदबा

​भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दबदबा बना रखा है। भारत ने 16 में से 15 मैच जीते हैं और केवल एक मैच में उन्हें हार मिली है।​

07 / 08
Photo : AP/BCCI/X

​एशिया कप फाइनल में क्यों नहीं हुई टक्कर

भारत ने आज तक 11 बार एशिया कप का फाइनल खेला है लेकिन जब भारत अच्छा खेलती है तब पाकिस्तान टॉप 4 से आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं पाकिस्तान ने 5 बार फाइनल खेला है जिसमें से 1986 में भारत ने भाग नहीं लिया और बाकि चार बार वे सुपर 4 से आगे नहीं जा पाए। कई बार मौके बने लेकिन नेट रनरेट के चलते या तो पाकिस्तान या फिर भारत बाहर हो गई जिसके चलते एक बार भी ये दोनों नहीं भिड़ पाए।​

08 / 08
Photo : AP/BCCI/X

​एशिया कप 2025 के फाइनल में ऐसे हो सकती है टक्कर

​भारत और पाकिस्तान को अगर एशिया कप फाइनल में भिड़ना है तो पहले दोनों को लीग स्टेज में कम से कम दो मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंचना होगा। इसके बाद वहां पर भी दोनों में से एक को तीनों और दूसरी को कम से कम 2 मैच तो जरूर जीतने होंगे और नेट रनरेट अच्छा रहा तो दोनों के बीच पहली बार खिताबी भिड़ंत होगी।​