क्रिकेट

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार मुद्दे पर सामने आई कोच गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया

एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है। इस मुकाबले से पहले देश में बहस शुरू हो गई है कि भारत को यह मैच खेलना चाहिए या नहीं। इस बीच टीम इंडिया के कोच की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। फील्डि
ind vs sl

भारत और श्रीलंका (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : IANS

एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा जो भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है। इस मुकाबले से पहले देश में एक लंबी बहस चल रही है कि क्या टीम इंडिया को इसका बहिष्कार करना चाहिए। कुछ खिलाड़ी इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ इस पर राजनीति न करने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के कोच की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने शनिवार को कहा कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बहिष्कार की भावना एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है लेकिन खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। नीदरलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। खिलाड़ी जनता की भावनाओं को महसूस करते हैं। हमने टीम की बैठकों में इस पर चर्चा की है। खिलाड़ी यहां क्रिकेट खेलने आए हैं और हम सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर क्या बोले गौतम गंभीर

डोएशे ने कहा, ‘‘हमारी सोच खेल को राजनीति से अलग रखने की है। मैं भावनाओं को समझता हूं लेकिन हम बीसीसीआई और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। हमें इसका अंदेशा था और यह निराशाजनक है। । मुख्य कोच गौतम गंभीर का संदेश है कि उन चीजों पर ध्यान न दें जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। उनका संदेश है कि केवल क्रिकेट पर ध्यान दें।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited