जो रूट ने रच दिया इतिहास, बन गए दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी

ENG vs SA: इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज भले ही गंवानी पड़ी हो, लेकिन जिस अंदाज में उसने इसे खत्म किया है, वह हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। रिकॉर्डतोड़ जीत के बावजूद इंग्लैंड ने यह वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी, लेकिन आखिरी मुकाबले में एक बार फिर उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज का बल्ला चमका और उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेल दी।

01 / 07
Share

जो रूट की ऐतिहासिक पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस मुकाबले में जो रूट ने शतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने वनडे में इतिहास रच दिया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 58वां शतक था। (साभार-ICC X)

02 / 07
Photo : ICC

इंग्लैंड की रिकॉर्ड तोड़ जीत

तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के सामने क्लीन स्वीप को टालने की चुनौती थी। इंग्लैंड ने न केवल क्लीन स्वीप टालने में सफलता पाई बल्कि साउथ अफ्रीका को 342 रन के रिकॉर्ड अंतर से मात दे दी। यह वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। (साभार-ICC X)

03 / 07
Photo : ICC

72 रन पर ऑल आउट हो गई अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 415 रन का लक्ष्य था, लेकिन अफ्रीकी टीम 20.5 ओवर में केवल 72 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट चटकाए और अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। (साभार-ICC X)

04 / 07
Photo : ICC

2-1 से सीरीज पर कब्जा

साउथ अफ्रीका की टीम को भले ही आखिरी मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन 3 मैच की वनडे सीरीज को उसने 2-1 से अपने नाम कर लिया। यह 27 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज जीत है। (साभार-Proteas Mesn)

05 / 07
Photo : ICC

जो रूट का शतक

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 96 गेंद में 6 चौकों की मदद से 100 रन बनाए, जो उनका 58वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। (साभार-ICC)

06 / 07
Photo : ICC

इंग्लैंड की धरती पर 10वां शतक

जो रूट का यह इंग्लैंड की धरती पर 10वां वनडे शतक था। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड में वनडे फॉर्मेट में लगाया गया सर्वाधिक शतक है। (साभार-ICC X)

07 / 07
Photo : ICC

रूट ने रचा इतिहास

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 58 शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड की धरती पर 10 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, यह उनके वनडे करियर का 19वां शतक था। (साभार-ICC X)