टीम इंडिया को घुटनों पर लाने वाले की हुई लखनऊ के खेमे में एंट्री

Who is Will O’Rourke: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के मुहाने पर खड़ी है। लखनऊ ने अबतक खेले 11 मैच में से 5 में जीत दर्ज की है और 6 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। उसके खाते में 10 अंक हैं और प्लेऑफ में एंट्री के लिए उसे बाकी बचे तीन मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। इस मुश्किल मोड़ पर युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। ऐसे में लखनऊ के टीम मैनेजमेंट ने पिछले साल घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को घुटने पर लाने वाले युवा तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है।

01 / 05
Share

विल ओ'रूर्के को मिला मौका

​न्यूजीलैंड के 23 वर्षीय पेसर विल ओ'रूर्के को लखनऊ ने मयंक यादव के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है।

02 / 05
Photo : Will O’Rourke Instagram

तीन करोड़ रुपये मिलेंगे बतौर फीस

6 फुट 5 इंच लंबे विल ओ' रूर्के को लखनऊ के लिए सीजन के बाकी बचे मैचों को खेलने के एवज में 3 करोड़ रुपये फीस के रूप में मिलेंगे।

03 / 05
Photo : Will O’Rourke Instagram

ऐसा रहा है टी20 में प्रदर्शन

विल ओ'रूर्के का टी20 करियर अबतक अच्छा रहा है। उन्होंने अबतक खेले 38 मैच की 26 पारियों में 26.05 के औसत और 7.80 की इकोनॉमी के साथ 37 विकेट अपने नाम किए हैं। 23 रन देकर 4 विकेट उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।​

04 / 05
Photo : Will O’Rourke Instagram

भारत दौरे पर मचाया था धमाल

​ओ'रूर्के ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 मैच की 5 पारियों में 7 विकेट 18.42 के औसत और 3.30 की इकोनॉमी के साथ चटकाए थे। बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में 22 रन देकर उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे और टीम को 46 रन पर घुटने टेकने पर पर मजबूर कर दिया था।

05 / 05
Photo : Will O’Rourke Instagram

कीवी टीम का हैं भविष्य

ओ'रूर्के ने साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद अपनी जगह कीवी टीम में पक्की कर ली है। उन्हें टीम का भविष्य माना जा रहा है। उन्होंने अबतक खेले 10 टेस्ट में 36, 17 वनडे में 22 और 5 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।