• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

इस टूल ने Nano Banana की बोलती कर दी बंद, बना रहा साड़ी वाली ऐसी इमेज कि नजर ना हटे

Seedream 4.0 महज दो सेकंड में अल्ट्रा-शार्प 2K रिजॉल्यूशन इमेज तैयार कर सकता है। इसके अलावा यूजर एक साथ छह रेफरेंस इमेज अपलोड कर सकते हैं ताकि आउटपुट में विज़ुअल आइडेंटिटी बनी रहे। बाइटडांस का कहना है कि इंटरनल टेस्टिंग में यह टूल Google DeepMind के Gemini 2.5 Flash Image (Nano Banana) से बेहतर साबित हुआ है।

Follow
GoogleNewsIcon

Google Gemini Nano Banana ने ऐसा तहलका मचाया है कि पूरा सोशल मीडिया इसी के जरिए बनाई गई तस्वीरों से पटा पड़ा है। Ghibli के बाद इमेज का यह दूसरा बड़ा ट्रेंड है जो पूरी तरह से वायरल हो गया है। Nano Banana ने पहले लोगो ने 3डी इमेज बनवाई लेकिन इसी बीच साड़ी वाला ट्रेंड आ गया है जो कि सब पर भारी पड़ गया। वैसे तो आपने Nano Banana ट्राई किया ही होगा लेकिन यदि आपको मजा नहीं आ रहा है तो मार्केट में एक नया टूल आ गया है जो कि Nano Banana से भी अच्छी तस्वीरें बना रहा है और रेट्रो साड़ी वाली इमेज तो ऐसी बना रहा है कि नजर ही ना हटे। आइए जानते हैं इस नए टूल के बारे में...

Nano Banana Images AI saree images

नैनो बनाना इमेज टूल से आप अलग-अलग लुक में फोटो क्रिएट कर सकते हैं।(फोटो क्रेडिट- Pexels (L), Gemini AI generated (R).)

ByteDance ने लॉन्च किया Seedream 4.0

टिकटॉक की पैरेंट कंपनी ByteDance ने अपना नया एआई इमेज-जनरेशन टूल Seedream 4.0 लॉन्च किया है। यह नया टूल सीधे गूगल के चर्चित Nano Banana को चुनौती देता है और इसे एक प्रोफेशनल-ग्रेड प्लेटफॉर्म के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह टूल स्पीड, एक्युरेसी और क्रिएटिव कंसिस्टेंसी पर खास ध्यान देता है।

Seedream 4.0 महज दो सेकंड में अल्ट्रा-शार्प 2K रिजॉल्यूशन इमेज तैयार कर सकता है। इसके अलावा यूजर एक साथ छह रेफरेंस इमेज अपलोड कर सकते हैं ताकि आउटपुट में विज़ुअल आइडेंटिटी बनी रहे। बाइटडांस का कहना है कि इंटरनल टेस्टिंग में यह टूल Google DeepMind के Gemini 2.5 Flash Image (Nano Banana) से बेहतर साबित हुआ है।

Seedream 4.0 के फीचर्स

  • Seedream 4.0 सिर्फ एक टेक्स्ट-टू-इमेज टूल नहीं है, बल्कि यह एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म है।
  • इसमें टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन, इमेज एडिटिंग, और स्टाइल कंसिस्टेंसी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
  • इसे खासतौर पर एजेंसियों, स्टूडियो और मार्केटिंग टीमों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
  • इसमें इस्तेमाल हुई Mixture-of-Experts (MoE) आर्किटेक्चर इसे हेवी वर्कलोड पर भी स्थिर और भरोसेमंद बनाती है।
Seedream 4.0: भारत में उपलब्धता

फिलहाल Seedream 4.0, बाइटडांस के Jimeng और Doubao AI जैसे लोकल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। साथ ही यह बिजनेस यूजर्स के लिए Volcano Engine क्लाउड प्लेटफॉर्म पर भी दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन बाइटडांस की ग्लोबल मौजूदगी को देखते हुए माना जा रहा है कि भविष्य में यह भारत में भी लॉन्च हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत के तेजी से बढ़ते एआई टूल मार्केट में एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बन सकता है, लेकिन कुछ लोग वीपीएन के जरिए इसे यूज कर रहे हैं।

Seedream 4.0 पर विंटेज साड़ी एआई फोटो कैसे बनाएं?

Step 1: अपने मोबाइल डिवाइस पर Seedream 4.0 ऐप खोलें या वेब ब्राउजर से एक्सेस करें।

Step 2: उस फोटो को सेलेक्ट और अपलोड करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।

Step 3: टेक्स्ट बॉक्स में एक डिटेल्ड प्रॉम्प्ट लिखें। उदाहरण के लिए- “Create a 4K HD realistic portrait of a woman in a translucent white polka dot saree with blouse for the reference image. Keep the facial features and smile the same. Small pink flower tucked behind her ear, soft, serene expression, warm light from the right casting a cinematic profile shadow. Pure vintage diva energy.”

Step 4: अपने फोटो को प्रॉम्प्ट के साथ अटैच करें और सबमिट कर दें।

इस तरह आपस कुछ ही सेकंड में Seedream 4.0 की मदद से विंटेज साड़ी एआई फोटो तैयार कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed