Nano Banana AI Saree images: सोशल मीडिया में छाया लड़कियों का रेट्रो लुक, इन 3 प्रॉम्प्ट से बनाएं साड़ी वाली फोटो

नैनो बनाना इमेज टूल से आप अलग-अलग लुक में फोटो क्रिएट कर सकते हैं।(फोटो क्रेडिट- Pexels (L), Gemini AI generated (R).)
Gemini nano Banana ai saree: गूगल ने हाल ही में एक नए AI टूल को लॉन्च किया जिसका नाम है नैनो बनाना। गूगल का यह टूल कंपनी के Gemini AI प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध है। यह टूल करोड़ों यूजर्स रेट्रो स्ट्राइल में इमेज बनाने की सुविधा देता है। पिछले कई दिनों हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रेट्रो इमेज लुक जमकर वॉयरल हो रही है। वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में इस समय Gemini Nano Banana AI इमेज जमकर छाई हुई हैं। अब इस टूल की मदद से लड़कियों की साड़ी इमेज खूब वायरल हो रही है।
अगर आपको नहीं मालूम कि आखिर नैनो बनाना AI इमेज क्या है तो बता दें कि यह गूगल जेमिनी 2.5 फ्लैश AI चैटबॉट में इंटीग्रेटेड है। यह एक इमेज टूल है जिससे आप अलग-अलग तरह की इमेज क्रिएट कर सकते हैं। लड़कियों के बीच में नैनो बनाना इमेज टूल जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। लड़कियां इसकी मदद से अलग-अलग तरह से साड़ी में रेट्रो लुक वाली इमेज बना रही है जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।
अगर आप भी Gemini Nano Banana एआई टूल की मदद से साड़ी की खूबसूरत रेट्रो इमेज बनाना चाहती हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जररूत पड़ेगी। अगर आपके फोन में Gemini AI टूल नहीं है तो प्ले स्टोर से इसे इंस्टाल कर लें।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपनी फोटो को रेट्रो लुक में चेंज करने के लिए आपको एक हाई रेजोल्यूशन वाली फोटो की जरूरत पड़ेगी। फोटो अपलोड करने के बाद आपको + के आइकन पर टैप करना होगा। यह बटन आपको कमांड टाइपिंग विंडो के बगल में मिलेगा। इसके बाद आपको रेट्रो इमेज बनाने के लिए एक खास प्रॉम्प्ट टाइप करना होगा जैसा कि आप फोटो क्रिएट करना चाहती हैं।
साड़ी रेट्रो इमेज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट नंबर -1
Convert the phot into a stunning HD portrait. The subject should be dark, hair cascading over her shoulders. She should be elegant red saree over one shoulder. White flowers should be tucked her right ear. I want in the image her face to remain exactly as it appears in the uploaded image without alterations. The background should plain. soft-edged shadow of her profile and hair on the wall behind her. The overall mood should be retro and artistic.
साड़ी रेट्रो इमेज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट नंबर -2
Create a retro, vintage-inspired image with grainy yet bright—based on the uploaded Photo. The girl should be draped in a perfect purple chiffon Saari with Pinterest-style aesthetic. picture look like the essence of a '90s movie 'baddie,' with dark brown, silky hair and a small flower and romantic atmosphere. She is standing against an old House, where deep shadows and dramatic contrasts add mystery and artistry to the scene, creating a moody yet enchanting cinematic effect. Her pose should suggest that she is adjusting her hair.
साड़ी रेट्रो इमेज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट नंबर -3
Change the picture into a retro, vintage, and grainy look but bright image. Keep the facial features the same. The subject should be wrapped in a solid-colored Banarasi saree with a Pinterest-retro aesthetic, giving it a '90s movie feel. Her hair should be dark brown, silky, and shiny, with a small flower clearly hidden in it. The girl is standing in front of a white wall with a soft, artistic, and moody atmosphere. Use a golden light source to create a soft glow on her face and create a dramatic shadow on the wall behind her. The light should have the warm, golden tones of sunset or 'golden hour'. The background should be minimal and slightly textured. The expression on her face should be moody and calm, yet happy. The final image should be in HD quality, keeping the same face, but you can change the hair color and style.
आपको बता दें कि ऊपर दिए गए साड़ी इमेज प्रॉम्प्ट को आप अपने अनुसार बदल सकते हैं। यह सिर्फ एक उदाहरण है। आप जैसी फोटो बनाना चाहती हैं उसके हिसाब से एआई टूल को प्रॉम्प्ट दे सकते हैं। प्रॉम्प्ट देने के बाद Nano Banana एआई इमेज टूल कुछ ही मिनट में आपको फोटोज क्रिएट करके दे देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत

200MP कैमरा फोन के साथ वीवो अक्टूबर में करेगा बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी Vivo X300 सीरीज

Amazon Great Indian Festival सेल से पहले शुरू हुई खास डील, जानिए बंपर ऑफर्स और फायदे

Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में सेल हुई शुरू, इसमें मिलेगी एक साथ कई प्रीमियम फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited