टीम में न चुने जाने पर पहली बार श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी

Shreyas Iyer Statement: एशिया कप के लिए जब टीम इंडिया की घोषणा की गई थी तो सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर को टीम में न चुने जाने पर हुई थी। अय्यर शानदार फॉर्म में थे, इसके बावजूद उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी। उनको न चुने जाने पर भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी हैरानी जताई थी। अब इसको लेकर खुद अय्यर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि सेलेक्शन न होने पर वह क्या करते हैं।

01 / 07
Share

श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी

एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला था। इसको लेकर पूर्व सहायक कोच से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल उठाया था। अब खुद अय्यर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि वह टीम में न चुने जाने पर कैसे डील करते हैं? (साभार-Shreyas Iyer X)

02 / 07
Photo : Shreyas Iyer X

एशिया कप 2023 खेले थे अय्यर

टीम इंडिया जब रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 खेली थी, तब अय्यर उस टीम का हिस्सा थे। हालांकि, फिटनेस के कारण वह केवल दो ही मुकाबला खेल पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 14 रन बनाए थे, जबकि नेपाल के खिलाफ उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। (साभार-Shreyas Iyer X)

03 / 07
Photo : Shreyas Iyer X

15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं

एशिया कप 2025 के लिए जो 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हुई, उस टीम में अय्यर को मौका नहीं मिला। उन्होंने आईपीएल में भी अपनी टीम की ओर से 600 प्लस रन किया था। (साभार -Shreyas Iyer X)

04 / 07
Photo : Shreyas Iyer X

अय्यर ने तोड़ी चुप्पी

अब श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू में टीम में न चुने जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'अगर आपको पता हो कि आप प्लेइंग इलेवन में डिजर्व करते थे और जगह नहीं मिली तो यह निराशाजनक होता है। (साभार-Shreyas Iyer)

05 / 07
Photo : Shreyas Iyer X

जवाब से अय्यर ने जीता दिल

श्रेयस अय्यर ने टीम में न चुने जाने को लेकर जो जवाब दिया, उससे सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि यह तब निराशाजनक नहीं होता है जब आपकी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को चुना जाता है जो शानदार प्रदर्शन करके आया हो, क्योंकि आखिरकार हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य टीम को जिताना होता है। (साभार-Shreyas Iyer X)

06 / 07
Photo : Shreyas Iyer X

चैंपियंस ट्रॉफी में भी सबसे सफल थे अय्यर

भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी। उस टूर्नामेंट में भी भारत की ओर से सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर के ही थे। उन्होंने 5 मैच में 48.50 की औसत से 243 रन बनाए थे। (साभार-Shreyas Iyer X)

07 / 07
Photo : Shreyas Iyer X

इंडिया ए के कप्तान बने हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ घरेलू मल्टी-डे मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान चुना गया है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मल्टी-डे मैच लखनऊ में इसी महीने खेले जाएंगे। (साभार-Shreyas Iyer X)