iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
iphone 17 series launched in india: एपल ने मंगलवार की रात आयोजित अपने इवेंट में iPhone 17 सीरीज के चार नए आईफोन पेश किए हैं जिनमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। एपल ने इस बार प्लस मॉडल को लॉन्च नहीं किया है, उसकी जगह iPhone Air को बाजार में उतारा गया है।
चार नए आईफोन
एपल ने इस बार प्लस मॉडल को लॉन्च नहीं किया है, उसकी जगह iPhone Air को बाजार में उतारा गया है। iPhone Air एपल का अब तक का सबसे पतला आईफोन है। एपल ने इस बार 128 जीबी स्टोरेज को खत्म कर दिया है। सभी फोन को 256 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। आइए सभी आईफोन की भारतीय कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं...
iPhone 17 की कीमत
iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। इस कीमत में 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 512 जीबी की कीमत 1,02,900 रुपये है। यह फोन लावेंडर, मिस्ट ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी बिक्री 19 सितंबर से ग्लोबली शुरू होगी। इसे A19 चिपसेट पावर देता है, जो iPhone 16 से 40% तेज है। बेस स्टोरेज 256GB है और इसमें Apple Intelligence फीचर्स भी मिलते हैं।
iPhone 17 की स्पेसिफिकेशन
Phone 17 iOS 26 पर चलता है और इसमें 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और IP68 रेटिंग है। रियर पैनल पर 48MP के दो सेंसर हैं, मेन सेंसर (2X टेलीफोटो सपोर्ट) और 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जबकि फ्रंट में नया 18MP का Centre Stage कैमरा मिलता है।
iPhone Air की कीमत
iPhone Air की शुरुआती यानी 256 जीबी की कीमत 1,19,900 रुपये है, 512 जीबी की कीमत 1,39,900 रुपये और 1 टीबी की स्टोरेज 1,59,900 रुपये है।
iPhone Air की स्पेसिफिकेशन
iPhone Air iOS 26 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz ProMotion और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह अब तक का सबसे पतला iPhone है (5.6mm), जिसे 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम से बनाया गया है और Ceramic Shield 2 (फ्रंट व बैक) से लैस है। इसमें A19 Pro चिपसेट, नया N1 चिप (Wi-Fi 7, Bluetooth 6 सपोर्ट) और C1X मॉडेम है। कैमरे में 48MP फ्यूज़न मेन सेंसर (2X टेलीफोटो, OIS) और फ्रंट में 18MP Centre Stage कैमरा मिलता है। यह Apple Intelligence फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max की कीमत
iPhone 17 Pro के 256 जीबी की कीमत 1,34,900 रुपये, 512 जीबी की कीमत 1,54,900 रुपये और 1 टीबी की कीमत 1,74,900 रुपये है।iPhone 17 Pro Max के 256 जीबी की कीमत 1,49,900 रुपये, 512 जीबी की 1,69,900 रुपये, 1 टीबी की कीमत 1,89,900 रुपये और 2 टीबी की कीमत 2,29,900 रुपये है।
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max की स्पेसिफिकेशन
iPhone 17 Pro सीरीज़ एल्यूमिनियम बॉडी और नए यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आती है, जबकि iPhone 17 Air टाइटेनियम बॉडी में मिलता है। Pro मॉडल्स में पहली बार वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे हेवी वर्कलोड पर बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। iPhone 17 Pro में 6.3-इंच और Pro Max में 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, 120Hz ProMotion और 3,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ। स्क्रीन पर नया Ceramic Shield 2 कोटिंग है, जो 3x ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंस देता है।
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max में चिप
इनमें A19 Pro चिपसेट, 6-कोर CPU और 6-कोर GPU (न्यूरल एक्सेलेरेटर के साथ) मिलता है, जो 40% ज्यादा परफॉर्मेंस देता है। कैमरे में तीनों 48MP लेंस (प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो) हैं। टेलीफोटो लेंस अब 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में 18MP Centre Stage कैमरा है।
सबसे बड़ी बैटरी लाइफ
iOS 26 के साथ ये फोन नए Liquid Glass UI और Apple Intelligence फीचर्स लाते हैं, जिनमें Live Translation, विज़ुअल इंटेलिजेंस और कॉल-मैसेज स्क्रीनिंग शामिल हैं। यूनिबॉडी डिज़ाइन की वजह से बड़ी बैटरी दी गई है और Pro Max में अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। दोनों डिवाइस USB-C फास्ट चार्जिंग से 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाते हैं।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
7000 रुपये से कम में खरीदें 32 इंच स्मार्ट टीवी, फेस्टिव सीजन डिस्काउंट ऑफर में खरीदारी के लिए मची लूट
IND vs UAE Asia Cup 2025 Toss Time Live Today: आज का टॉस कौन जीता, भारत बनाम यूएई
Viral Video: नीले ड्रम की वजह से सांड समाज में डर का माहौल! नजारा देखकर मदद को दौड़े लोग
सीएम मोहन यादव ने की कोलकाता में निवेशकों के साथ अहम बैठक; कहा- हर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है प्रदेश
अनुपमा में गौरव खन्ना की कास्टिंग के खिलाफ थी पूरी दुनिया...फिर भी राजन शाही ने दिया मौका, बन गए स्टार
मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी राहत, चुपके से लॉन्च हुआ 50 दिन वाला प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited