1 रुपये में मिल रहा है 4999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, Vi के ऑफर ने कराई मौज

4999 rupees recharge plan for 1 rupee : अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए काम की खबर है। टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक धांसू ऑफर्स पेश करती हैं। अब मोबाइल यूजर्स के पास एक ऐसा मौका है जिसमें 4999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान सिर्फ 1 रुपये में पा सकते हैं और पूरे साल के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं। इस प्लान में लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा समेत दूसरे कई सारे ऑफर्स भी मिलेंगे।

01 / 08
Share

मोबाइल फोन्स आज के समय में हमारी डेली रूटीन लाइफ का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन अगर इसमें रिचार्ज प्लान्स और इंटरनेट की सुविधा न हो तो यह एक कबाड़ के डिब्बे के समान है। इसलिए अपने जरूरी काम को पूरा करने के लिए रिचार्ज प्लान लेना पड़ता है। हालांकि जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए तब से मोबाइल यूजर्स की टेंशन भी कई गुना बढ़ गई है।

02 / 08
Photo : File

अधिकांश मोबाइल यूजर्स के पास आज के समय में दो सिम कार्ड हैं। ऐसे में हर महीने दोनों सिम कार्ड के लिए महंगा रिचार्ज प्लान लेना थोड़ा मुश्किल वाला काम हो गया है। यही वजह है कि अब मोबाइल यूजर्स के बीच में सस्ते और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड में काफी बढ़ चुकी है।

03 / 08
Photo : File

टेलिकॉम कंपनियां मोबाइल यूजर्स को लुभाने के लिए नए नए ऑफर्स ला रही हैं। इस बीच देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। वीआई के इस नए ऑफर ने पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है।

04 / 08
Photo : File

वोडाफोन आइडिया अपने करोड़ों ग्राहकों को 1 रुपये में 4,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी अपने यूजर्स को यह ऑफर Vi Games पर चल रहे गैलेक्सी शूटर्स फ्रीडम फेस्ट एडिशन के तहत उपलब्ध करा रही है।

05 / 08
Photo : File

वीआई के इस धमाकेदार ऑफर के तरह यूजर्स गेम खेल कर टेलीकॉम रिवॉर्ड पाने लेकर रिचार्ज पैक तक क्लेम कर सकते हैं। इस ऑफर में यूजर्स को 4999 रुपये की कीमत वाला लॉन्ग टर्म प्लान सिर्फ 1 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

06 / 08
Photo : File

Vi की ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक Vi Games पर Galaxy Shooters का फ्रीडम फेस्ट एडिशन सिर्फ 31 अगस्त 2025 तक के लिए ही लाइव किया गया है। मतलब आपके पास सबसे महंगा प्लान सबसे कम कीमत में लेने के लिए लिमिटेड टाइम ही है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि गैलेक्सी शूटर्स Arcade शैली का मोबाइल गेम है। इसमें फाइटर जेट की मदद से दुश्मन ड्रोन को मार गिराने पर प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Gems दिए जाते हैं।

07 / 08
Photo : File

अगर प्लेयर्स के पास 25 Gems हो जाते हैं तो आपको 50 रुपये का अमेजन गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। 75 Gems होने पर 30 विनर्स को 10GB डेटा, वीआई मूवीज और TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। 150 Gems पर 348 रुपये वाला प्लान दिया जाएगा। अगर प्लेयर्स के पास 300 Gems कलेक्ट हो जाते हैं तो कंपनी 15 विनर्स को 4,999 रुपये वाला प्लान सिर्फ 1 रुपये में मिल जाएगा।

08 / 08
Photo : File

Vi के 4999 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो यह कंपनी का एक लॉन्ग टर्म वाला प्लान है। इस प्लान के साथ आप पूरे एक साल यानी 365 दिन के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। कंपनी ग्राहकों को एक साल तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। इसके साथ ही इसमें डेली 2GB डेटा और 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। प्लान में आपको अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।