बजट में करें दुबई और अबू धाबी की सैर, 5 दिन की होगी ट्रिप, जान लें खर्चा

UAE Budget Tourism: बजट में विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि आईआरसीटीसी ने किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको दुबई और अबू धाबी घूमने का मौका मिल रहा है।

01 / 07
Share

​किफायती विदेश यात्रा​

बजट में विदेश ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद ही शानदार और आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। 5 दिन और 4 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है।

02 / 07
Photo : Canva

​दुबई और अबू धाबी की सैर​

दुबई और अबू धाबी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली यात्रा इस पैकेज के तहत आपको करवाई जा रही है। सोलो ट्रिप पर या फिर परिवार के साथ भी आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

03 / 07
Photo : Canva

​प्रमुख आकर्षणों के करें दीदार​

बुर्ज खलीफा की यात्रा, दुबई मॉल में खरीदारी का आनंद, दुबई मरीना के किनारे एक शानदार क्रूज पर आराम। अबू धाबी की यात्रा के दौरान सांस्कृतिक खजानों के दीदार और शेख जायद ग्रैंड मस्जिद की यात्रा पैकेज में शामिल है।

04 / 07
Photo : Canva

​नोट कर लें डेट​

1 नवंबर 2025 को यात्रियों को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 0040 बजे रिपोर्ट करना है। कोचीन से प्रस्थान 0340 बजे होगा। 0620 बजे शारजाह हवाई अड्डे पर आप पहुंच जाएंगे।

05 / 07
Photo : Canva

​पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं​

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकेज में ही शामिल है। अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड भी आपकी मदद के लिए रहेगा।

06 / 07
Photo : Canva

​पैकेज की कीमत​

सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 1,10,800 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया क्रमश: 92,900 और 92,250 रुपए तय किया गया है। 2 से 11 साल तके बच्चों के लिए किराया 88,500 तय किया गया है।

07 / 07
Photo : Canva

​बुकिंग से रिलेटेड जानकारी​

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज का कोड SEO15 है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 8287931934, 08287932082, 9003140655 संपर्क कर सकते हैं।