मानेंगे! यहां पर केवल 100 रुपए में ही मिल रहा है घर, लेकिन ये है शर्त

अपने सपनों का घर हर किसी को चाहिए। सभी लोग ये सोचते हैं कि कम से कम उनके पास एक अपना घर हो, जिसमें वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता सकें। लेकिन इस महंगाई में घरों की कीमत करोड़ों में पहुंच चुकी है, जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताएंगे जिसमें आपको मात्र 100 रुपए में घर मिल जाएगा।

01 / 07
Share

​सिर्फ 100 रुपए में मिल रहा है घर

अगर कोई आपसे ये कहे कि किसी शहर में मात्र 100 रुपए में घर मिल रहा है, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? जाहिर सी बात है कि आप उसकी बात को अनसुना कर देंगे क्योंकि भला इस महंगाई के जमाने में 100 रुपए में घर कहां मिलता है भाई? लेकिन ये सच है और वाकई में 100 रुपए के घर मिल रहे हैं।

02 / 07
Photo : Istock

कहां मिल रहे हैं ये घर

चलिए अब आपको हम बताते हैं कि ये घर कहां मिल रहे हैं। दरअसल, फ्रांस में एक खूबसूरत शहर है और उसका नाम अंबर्ट है। इस शहर में मात्र 1 यूरो, यानी लगभग 100 रुपये, में घर बिक रहे हैं। लेकिन इस ऑफर के पीछे कुछ शर्तें हैं, जिसे खरीददार को मानना होगा। अगर आपने शर्त नहीं मानी तो आपको ये घर नहीं मिलेंगे और तो और आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

03 / 07
Photo : Istock

घरों को है रिनोवेशन की जरूरत

Forbes के मुताबिक, 1 यूरो में जो घर बिक रहे हैं, वो दरअसल, बेहद ही पुराने हैं और उन्हें रहने के लायक बनाने के लिए आपको रिनोवेशन कराना होगा। यहां आपको घर की छतें, दीवारें, बिजली के तार और पानी की टंकी सब कुछ ठीक कराना पड़ेगा, और इसमें आपके लाखों रुपये खर्च हो सकते हैं। साथ ही खरीदारों को एक लिखित दस्तावेज भी देना होगा, जिसमें रेनोवेशन का पूरा विवरण और समयसीमा अंकित हो।

04 / 07
Photo : Istock

कम से कम तीन साल तक रहना होगा इस घर में

इसके साथ एक और भी शर्त है और वो यह है कि ये ऑफर केवल पहली बार घर खरीदने वालों के लिए है। इतना ही नहीं खरीदारों को उन घरों को ठीक कराने के बाद उसमें कम से कम 3 साल तक रहना पड़ेगा। चूंकि ये एक सरकारी योजना है तो आपको घर के साथ मिलने वाली सारी शर्तें माननी पड़ेगी।

05 / 07
Photo : Istock

घर के साथ जुड़ी शर्तें

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप 100 रुपए में वह घर खरीदेंगे और उसे ठीक कराने के बाद अच्छे दामों में किराए पर चढ़ा देंगे, तो ऐसा नामुमकिन है क्योंकि यह करके आप शर्तों को तोड़ देंगे। ऐसे में शर्त तोड़ने पर आपसे जुर्माना लिया जाएगा और सरकारी अनुदान वापस ले लिया जाएगा।

06 / 07
Photo : Istock

ऐसा क्यों?

अब आइए आपको बताते हैं कि इस शहर में मात्र 100 रुपए में घर क्यों बेचे जा रहे हैं। तो आपको बता दें कि अंबर्ट में अब केवल 6,500 लोगों की आबादी निवास करती है और सरकार ने यह योजना अपनी घटती आबादी को बचाने के लिए लाई है। ऐसी योजना फ्रांस और यूरोप के कई शहरों में लागू है। फ्रांस और यूरोप के कई छोटे शहर सस्ते घरों के जरिए नए लोगों को अपने यहां बसा रहे हैं।

07 / 07
Photo : Istock

शहरों को फिर से आबाद करना चाहती हैं सरकारें

1 यूरो में घर का मिलना तो लोगों के लिए एक लॉटरी लगने जैसा है, लेकिन इसके लिए समय, पैसा और मेहनत सब लगेगा। फ्रांसीसी और यूरोपीय सरकारों के लिए यह योजना छोटे शहरों को जिंदा रखने की एक कोशिश है जिससे वे अपने शहरों को फिर से आबाद कर सकें। ऐसे में अंबर्ट का 1 यूरो का घर सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि एक शहर के नए जीवन की शुरुआत हो सकती है।