केंचुआ की भीड़ में कहां छिपी है केंचुई, ढूंढ़ने में फेल हो गए 99 परसेंट लोग, क्या आपमें है दम

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर इन दिनों बेहद ही मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज सामने आया है। जिसे सॉल्व करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। हालांकि, इस चैलेंज को सॉल्व करने की टाइम लिमिट थोड़ी कम है।

01 / 07
Share

सोशल मीडिया पर जो ऑप्टिकल इल्यूजन सामने आया है, वह केंचुआ और केंचुई से जुड़ा है।

02 / 07
Photo : Times Now Digital

इस तस्वीर में आपको केंचुआ शब्द की भरमार दिखाई दे रही होगी। इसी तस्वीर में कहीं न कहीं एक केंचुई भी छिपी हुई है।

03 / 07
Photo : Times Now Digital

आपको इसी केंचुई शब्द को ढूंढ़कर निकालना है। अगर आप जीनियस दिमाग वाले होंगे तो यकीनन तस्वीर से केंचुई शब्द ढूंढ़कर दिखा दीजिए।​

04 / 07
Photo : Times Now Digital

बता दें कि बड़े-बड़े जीनियस भी इस चैलेंज को पूरा करने में फेल हो गए हैं, जबकि यह चैलेंज देखने में बहुत ही ज्यादा आसान है।

05 / 07
Photo : Times Now Digital

दरअसल, इस चैलेंज को पूरा करने का टाइम बहुत ही ज्यादा कम है। आपको इस चैलेंज को पूरा करने के लिए मात्र 4 सेकंड का टाइम मिलेगा।

06 / 07
Photo : Times Now Digital

अगर आप अपने दिमाग के साथ-साथ अपनी नजरों का भी सही इस्तेमाल करेंगे तो अपने आप ही आपको तस्वीर में लिखी केंचुई दिख जाएगी।

07 / 07
Photo : Times Now Digital

आपको इस तस्वीर में लाल रंग से केंचुई लिखी नजर आ जाएगी। आप चाहेंं तो नीचे से तीसरी लाइन में केंचुई लिखी देख सकते हैं।