राशिफल

15 August 2025 Rashifal: शुक्रवार के दिन धनु, वृश्चिक और तुला राशि को रखना होगा स्वास्थ्य का ध्यान, नहीं तो हो सकते हैं परेशान, पढ़ें दैनिक राशिफल

15 August 2025 Rashifal (आज का राशिफल 15 अगस्त 2025): शुक्रवार के दिन कुछ राशियों की तबीयत बिगड़ सकती है। यहां से आप अपना दैनिक राशिफल पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका दिन कैसा रहने वाला है। यहां राशिफल के साथ आज के उपाय भी दिए गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

15 August 2025 Rashifal (आज का राशिफल 15 अगस्त 2025): आज के राशिफल के अनुसार, मेष राशि में मङ्गल व चन्द्रमा बिजनेस में रुकावट को लेकर परेशान कर सकते हैं। वृष राशि के जातक व्यवसाय में ज्यादा भाग दौड़ और गुस्से से बचें। मिथुन राशि वालों की लव लाइफ अच्छी रहेगी। वृश्चिक राशि वाले हेल्थ में बीपी को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। कुम्भ राशि के जातक जाँब में तनाव व कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं। यहां पढ़ें पूरा राशिफल-

आज का राशिफल 15 अगस्त 2025 (photo source: canva)

Horoscope Of All 12 Zodiac Signs In Hindi-

1मेष- आज चन्द्रमा इसी राशि में हैं। मङ्गल व चन्द्रमा बिजनेस में रुकावट को लेकर परेशान कर सकते हैं।घर में सब बेहतर व अपने समय पर होगा।छात्र कॅरियर में सफल रहेंगे,न्यू रिस्पांसिबिलिटी लाभ देगी।ज्यादा इमोशन से बचें।हो सकता है कि लव पार्टनर आपको प्यार में ज्यादा ही समय दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है।छात्र शिक्षा व कॅरियर में सफलता के लिए खूब परिश्रम करें ।आज का उपाय -- हनुमान जी की उपासना करें।मूंग का दान आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग --पीला व नारंगी।आज का शुभ अंक -01 व 03

2वृष-बिजनेस में बहुत जल्द प्रोन्नति की सम्भावना है। चन्द्रमा व्यय व शनि एकादश में हैं।व्यवसाय में ज्यादा भाग दौड़ से बचें।अपने दायित्व को पूर्ण करें। आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है।क्रोध पर संयम रखें।शुक्र व चन्द्रमा प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय -भगवान विष्णु जी की पूजा करते रहें। श्री सूक्त का पाठ करें। शुभ रंग --नीला व हरा । आज का शुभ अंक --04 व 08

End Of Feed