14 August 2025 Rashifal : कर्क राशि में बना है धार्मिक यात्रा योग, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

Aaj ka rashifal (Photo - Canva)
14 August 2025 Rashifal : (आज का राशिफल 14 अगस्त 2025) - राशिफल यानी ज्योतिष की गणना जो आपके आपके आने वाले समय के बारे में पहले की बताने का काम करती है। आज जानें कैसा बीतेगा आपका दिन और क्या रखनी हैं सावधानी। जानें किसे मिलेगा बिजनेस में रुका हुआ धन और किसकी लव लाइफ होगी बेहतर। जानें आज का राशिफल विस्तार से...
Horoscope Of All 12 Zodiac Signs In Hindi (14 अगस्त का दैनिक राशिफल)
मेष - चन्द्रमा -शनि द्वादश व चतुर्थ सूर्य शुभ है। आज का दिवस उमंगों भरा रहेगा। व्यवसाय के सफलता के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए प्रयास करें। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। प्रमोशन में सफलता मिलेगी। पारिवारिक कार्यों में सफलता के लिए प्रयास करें। आज का उपाय --- हनुमान जी की उपासना व तिल -सात अन्न का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग -- लाल व नारंगी। आज का शुभ अंक -- 01 व 03
वृष - चंद्रमा एकादश व सूर्य तृतीय भाव में हैं। आज व्यवसाय में बड़े लाभ की सम्भावना है। असत्य का त्याग करें। आफिस में अपने ही वर्क पर ध्यान केंद्रित करें। वाणी पर संयम रखें। बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। धन के ज्यादा व्यय को लेकर चिंतित रहेंगे। आज का उपाय -- सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 बार पाठ करें। गाय को केला खिलाएं। शुभ रंग -- नीला व हरा। आज का शुभ अंक -- 04 व 06
मिथुन - आज का दिन जाँब में कई नवीन अवसरों को देने वाला है। चन्द्रमा व शनि एकसाथ दशम गोचर में है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। न्यू बिजनेस डील के सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। बिजनेस में रुका हुआ धन प्राप्त होगा। किसी उच्चाधिकारी के बिहैव को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। ऑफिस में वाद विवाद की संभावना भी है। कहीं यात्रा की प्लानिंग करें। आज का उपाय -- तिल व गुड़ का दान करना अच्छा रहेगा। शुभ रंग -- लाल व नारंगी। आज का शुभ अंक -- 02 व 09
कर्क - चन्द्रमा व शनि एक साथ इसी राशि से नवम यानी भाग्य भाव में व सूर्य इसी राशि में हैं। आज आप परिवार संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है। यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। वाणी व व्यवहार में मृदुभाषिता हो। आज का उपाय -- हनुमान बाहुक का पाठ करें। सप्त अन्न का दान फलदायी है। शुभ रंग -- लाल व नारंगी। आज का शुभ अंक - 05 व 08
सिंह - राशि स्वामी सूर्य व्यय भाव में, चन्द्रमा अष्टम गोचर में है। आप जाँब में किसी पोस्ट को लेकर प्रयासरत रहेंगे। इस कार्य में किसी कर्क व तुला राशि के उच्चाधिकारी की सहायता मिलेगी। छात्र सफलता के लिए प्रयास करें। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। स्टूडेंट्स अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कॅरियर की तलाश करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। आज का उपाय -- हनुमान जी की उपासना करें। तिल व उड़द का दान भी करें। शुभ रंग -- लाल व नारंगी। आज का शुभ अंक -- 02 व 07
कन्या - चन्द्रमा -शनि सप्तम है। बिजनेस प्रोग्रेस के लिए सुंदर समय है। व्यावसायिक योजनाओं को टालें मत। आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन मोह लेते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगा। कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज का उपाय -- भगवान विष्णु जी की उपासना करें तथा उनको फल अर्पित करें। मूंग का दान करें। शुभ रंग -- आसमानी व नीला। आज का शुभ अंक -- 05 व 06
तुला - नवम गुरु छात्रों को सफल करेंगे। चन्द्रमा अष्टम स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर रहा है। बिजनेस में नवीन बिजनेस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में लाभान्वित होंगे। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएंगे। यह रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। ज्यादा मानसिक सोच हानिप्रद हो सकती है। व्यवसाय को लेकर खुश रहेंगे। आज का उपाय -- फलों का दान करें। घर के मंदिर में गणेश जी का पुजन करके दूर्वा व मोदक अर्पित करें। शुभ रंग -- हरा व आसमानी। आज का शुभ अंक -- 01 व 02
वृश्चिक - पँचम शनि-चन्द्रमा व अष्टम गुरु अनुकूल रहेंगे। सूर्य नवम हैं। धन का आगमन होगा। जाँब व बिजनेस में प्रोग्रेस रहेगा। रियल स्टेट में निवेश करें। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। लव लाइफ को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। आज का उपाय -- हनुमान जी की उपासना करें। हनुमान बाहुक का पाठ करने से बिगड़े स्वास्थ्य ठीक हो जाते हैं। तिल का दान करें। आज का शुभ अंक -- 01 व 02
धनु - करियर में प्रोग्रेस से मन प्रसन्न रहेगा। गुरु सप्तम, सूर्य कर्क व चन्द्रमा चतुर्थ में रहकर जाँब में आपके प्रभाव को और बेहतर करें। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। लगातार कर्म करने से भौतिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। हेल्थ बेहतर रहेगा। आज का उपाय -- माता-पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। तिल व चावल का दान उत्तम फलदायी है। शुभ रंग -- लाल व नारंगी। आज का शुभ अंक -- 03 व 09
मकर - शनि तृतीय करियर में आपकी पोजिशन पहले से बेहतर करेंगे। चन्द्रमा तृतीय व सूर्य कर्क गोचर में हैं। बिजनेस ग्रोथ बेहतर होगा। आप लकी हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ अच्छी होगी। आज का उपाय -- भगवान शिव जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। शनि के द्रव्य तिल व उड़द का दान करें। सुंदरकांड का पाठ करें, आर्थिक लाभ होगा। शुभ रंग -- नारंगी व नीला। आज का शुभ अंक -- 02 व 07
कुम्भ - चन्द्रमा द्वितीय, गुरु मिथुन तथा सूर्य इसी राशि से खष्ठम में हैं। आप जाँब को लेकर तनाव व कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं। जाँब में सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। स्टूडेंट्स के लिए निगेटिव सोच प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज बिजनेस में एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। आज का उपाय -- भगवान विष्णु जी की उपासना करें। गुड़ व कम्बल का दान करें। शुभ रंग -- नीला व सफेद। आज का शुभ अंक -- 05 व 06
मीन - चन्द्रमा -शनि इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। सूर्य पंचम भाव में हैं। संतान की उन्नति को लेकर खुश रहेंगे। जाँब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके मित्रों का बहुत योगदान रहेगा। बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे। छात्रों का करियर प्रोग्रेसिव रहेगा। लव लाइफ में रोमांटिक जर्नी का आनंद उठाएंगे। आज का उपाय -- श्री विष्णुसहस्रनाम के पाठ से सम्पूर्ण समस्या का समाधान होगा। भगवान विष्णु जी की उपासना करते रहें। शुभ रंग -- लाल व पीला। आज का शुभ अंक -- 02 व 03
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

Aaj Ka Rashifal 8 September 2025: सोमवार का दिन इन दो राशियों की चमकाएगा किस्मत, यहां पढ़ें 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 7 September 2025: रविवार के दिन मेष, तुला, वृश्चिक राशि की बदलने वाली है किस्मत, यहां पढ़ें पूरा राशिफल

Aaj Ka Rashifal 6 September 2025: अनंत चतुर्दशी के दिन किसपर बरसेगी कृपा, जानें कैसा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 5 September 2025: आज मेष राशि वालों की सफलता का शुरू होगा नया अध्याय, पढ़ें अपना राशिफल यहां

Aaj Ka Rashifal 4 September 2025: आज कर्क और मिथुन राशि की निजी जिंदगी में मचेगी खलबली, जानें कैसा रहेगा अन्य 12 राशियों का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited