• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
राशिफल

Aaj Ka Rashifal 6 September 2025: अनंत चतुर्दशी के दिन किसपर बरसेगी कृपा, जानें कैसा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 6 September 2025 (आज का राशिफल 06 सितम्बर 2025): मेष राशि के लिए धन प्राप्ति के मार्ग में शनि द्वादश होकर महत्वपूर्ण है। मिथुन राशि के लिए आज का दिन बिजनेस ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। यहां से पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल और साथ ही जानें आज के उपाय़।

Follow
GoogleNewsIcon

Aaj Ka Rashifal 6 September 2025 (आज का राशिफल 06 सितम्बर 2025): राशिफल के अनुसार, आज मेष राशि की लव लाइफ बहुत सुंदर रहेगी। वृष राशि वालों का परिवार में आपका किसी सदस्य से विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। सिंह राशि वालों को जाँब में किसी विशेष बात को लेकर तनाव में रहेंगे लेकिन उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी। पढ़ें राशिफल यहां-

राशिफल 6 सितंबर 2025 pic credit canva
राशिफल 6 सितंबर 2025 (pic credit: canva)

06 सितम्बर का राशिफ़ल-

1मेष- चन्द्रमा एकादश हैं।खष्ठम मङ्गल व तृतीय गुरु शुभ है।गुरु धार्मिक यात्रा करने का संकेत कर रहे हैं।धन प्राप्ति के मार्ग में शनि द्वादश होकर महत्वपूर्ण है। यह समय बेहतर अवसर का है।लव लाइफ बहुत सुंदर रहेगी।जाँब व व्यवसाय में सफल रहेंगे।आज का उपाय -हनुमान जी की उपासना करें।सप्त अन्न का दान करें।शुभ रंग -लाल व पीला।शुभ अंक -02 व 09

2वृष-दशम चन्द्रमा व इस राशि से द्वितीय भाव में गोचर करते गुरु शुभ फल देंगे।छात्रों के कॅरियर में नवीन अवसरों से भरे रहने की सम्भावना है।विवादों से बचें।टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें। परिवार में आपका किसी सदस्य से विवाद हो सकता है।वाणी पर संयम रखें।शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।आज का उपाय -स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।हनुमान जी की पूजा करते रहें। शुभ रंग -नीला व बैगनी।शुभ अंक -04 व 08

3 मिथुन- नवम चन्द्रमा भाग्य भाव को मजबूत करेंगे।इस भाव के गुरु मङ्गल करेंगे।आज का दिन बिजनेस ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है।जाँब परिवर्तन के लिए अच्छा समय रहेगा।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। आज का उपाय -श्री विष्णु उपासना करें।उड़द व गुड़ का दान करें।शुभ रंग -सफेद व नीला।शुभ अंक -04 व 08

4कर्क- चन्द्रमा अष्टम भाव में स्वास्थ्य सुख देंगे।जाँब में नवीन पद पर कार्य शुरू कर सकते हैं।बिज़नेस में सफलता नहीं मिल पा रही है।प्रयास तेज करें।यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में तनाव आ सकता है। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।आज का उपाय - सप्त अन्न का दान करें।शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें।शिवलिंग पर चावल व तिल अर्पित करें।शुभ रंग -नारंगी व पीला।शुभ अंक -05 व 08

5सिंह- चन्द्रमा सप्तम गोचर कर रहे हैं।व्यवसाय में सफल रहेंगे।जाँब में किसी विशेष बात को लेकर तनाव में रहेंगे लेकिन उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं।आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें। जाँब को लेकर उत्साहित रहेंगे।स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।आज का उपाय -चावल का दान आज का श्रेष्ठ दान है।घर से निकलने के पहले गुड़हल का पुष्प साथ मे अवश्य लें।शुभ रंग -नारंगी व पीला।शुभ अंक -03 व 06

6कन्या-खष्ठम चन्द्रमा जाँब व व्यवसाय में सफल करेंगे।बिजनेस वर्क के प्रति समर्पण की सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी।जाँब में किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।छात्र सफल रहेंगे।व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य अति उत्तम रहेगा।लव लाइफ बहुत सुंदर रहेगी।आज का उपाय -उड़द व गुड़ का दान करें।श्री सूक्त का पाठ करते रहें।शुभ रंग-हरा व बैगनी।शुभ अंक -03 व 08

7तुला- पँचम भाव के चन्द्रमा व मिथुन के गुरु बिजनेस को लेकर लाभान्वित करेंगे। पँचम शनि शुभ हैं।जाँब को लेकर प्रसन्नता रहेगी।आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।क्रोध का त्याग करना होगा।लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है। लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी।आज का उपाय -घर के मंदिर में हनुमान जी के मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।क्रोध से बचें।शुभ रंग -हरा व बैगनी।शुभ अंक -03 व 09

8वृश्चिक- वाहन क्रय करने की योजना बनाएंगे। चन्द्रमा चतुर्थ गोचर में है।जाँब में विवादों से बचें।स्टूडेंट्स सफल रहेंगे।धार्मिक यात्रा से मन प्रसन्नता से भरा रहेगा। जाँब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे।आज का उपाय -हनुमान बाहुक पाठ करें व तिल -चावल का दान करें।शुभ अंक -05 व 08।शुभ रंग -पीला व लाल

9 धनु- चन्द्रमा तृतीय गोचर में है।चतुर्थ शनि शुभ है।छात्र कॅरियर व जाँब में सफल रहेंगे। जाँब वर्क को और बेहतर करें।पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे। गुरु व चन्द्रमा उदर विकार से कष्ट हो सकता है।आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें।कम्बल व ऊनी वस्त्र का दान करें।शुभ रंग -पीला व सफेद।शुभ अंक -05 व 08

10मकर--शनि तृतीय व द्वितीय चन्द्रमा शुभ गोचर कर रहे हैं।गुरु मिथुन में है। छात्रों का कॅरियर पहले से बेहतर होगा।छात्र अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। आपकी धार्मिक भावना सहायता करेगी।लव लाइफ बेहतर रहेगी।स्वास्थ्य सुख अच्छा रहेगा।आज का उपाय -शिवलिंग को बेल पत्र,गंगा जल व शहद अर्पित करें।राशि स्वामी शनि के द्रव्य तिल व उड़द का दान करें।क्रोध पर नियंत्रण रखें।शुभ रंग -सफेद व आसमानी।शुभ अंक -05 व 08

11 कुम्भ- शनि इसी राशि से द्वितीय भाव में व चन्द्रमा इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। छात्र प्रगति करेंगे।आप बिजनेस में किसी न्यू डील से परेशान रह सकते हैं।जाँब में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें।सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे।शनि व मङ्गल लीवर प्रॉब्लम दे सकते हैं।लव लाइफ अच्छी रहेगी।आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें।शुभ रंग -हरा व आसमानी।शुभ अंक -02 व 03

12 मीन-आज चन्द्रमा इसी राशि से द्वादश गोचर में है। मंगल सप्तम व शनि इसी राशि में हैं। घर में सब सुंदर होगा।चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है।भावुकता से बचें।न्यू बिजनेस डील से सफलता मिलेगी। व्यवसाय सफलता तक पहुँचेगी।जाँब को लेकर खुश रहेंगे ।जाँब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। लव लाइफ में असत्य से बचें।नेत्र रोग से बचें।आज का उपाय--श्री आदित्यह्र्दय स्तोत्र का 03 बार पाठ करें।चावल -तिल का दान करें।शुभ रंग ;-नारंगी व पीला।शुभ अंक -03व 09

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed