सरकारी नौकरी

BEML Recruitment 2025: 10वीं पास से लेकर PhD वालों तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 12 सितंबर से पहले करें अप्लाई

BEML Recruitment: BEML (बीईएमएल) ने 243 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास से लेकर पीएचडी तक निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। आवेदन और अन्य जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाएं।

FollowGoogleNewsIcon

BEML Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने 243 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती अलग-अलग श्रेणियों के लिए निकाली गई है, जिनमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर और यहां तक कि पीएचडी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 सितंबर 2025 है।

BEML Recruitment 2025

कौन-कौन से पद हैं शामिल?

इस भर्ती अभियान के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड, नॉन-एग्जीक्यूटिव (डिप्लोमा/आईटीआई), और इंजीनियरिंग पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कुल 243 पदों में से 100 से अधिक पद मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आरक्षित हैं।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इस भर्ती में भाग लेने के लिए योग्यता पद के अनुसार तय की गई है।

End Of Feed