अध्यात्म

10 सितंबर का पंचांग, कल कौन सा व्रत है, कल चांद कब निकलेगा, नोट करें शुभ समय और राहु काल

10 September ka panchang (कल कौन सा व्रत है, कल चांद कब निकलेगा): 10 सितंबर की सुबह आश्विन कृष्ण पक्ष की तृतीया से होगी। दोपहर 3:37 बजे से चतुर्थी लग जाएगी और कल ही विघ्नराज संकष्टी व्रत रखा जाएगा। यहां आप 10 सितंबर, बुधवार का पूरा पंचांग देख सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

10 September ka panchang (कल कौन सा व्रत है, कल चांद कब निकलेगा): 10 सितंबर 2025, बुधवार का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत विशेष रहेगा। ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार, इस दिन आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि प्रातः से ही प्रभावी रहेगी, जिसके उपरांत दोपहर 3:37 बजे से चतुर्थी तिथि का आरंभ होगा। इसी कारण इस दिन विघ्नराज संकष्टी गणेश व्रत भी रखा जाएगा। संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय रात 11:26 बजे पर होगा। चन्द्रास्त 11:40 am पर होगा।

10 सितंबर का पंचांग, बुधवार को कौन सा व्रत है (Pic: Canva)

पंचांग के अनुसार यह दिन पितृ पक्ष का है तथा तृतीया श्राद्ध का महत्व भी रहेगा। नक्षत्र की स्थिति में प्रातः से लेकर शाम 4:04 बजे तक रेवती नक्षत्र रहेगा और उसके बाद अश्विनी नक्षत्र आरंभ होगा। इस प्रकार यह दिन व्रत, श्राद्ध और पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी सिद्ध होगा।

यहां देखें 10 सितंबर का पंचांग

  • माह-आश्विन
  • तिथि-शुक्ल पक्ष। पितृ पक्ष।तृतीया श्राद्ध।बुधवार। 03:31 pm के बाद चतुर्थी
  • नक्षत्र- रेवती 04:04 pm तक फिर अश्वनी
  • योग- वैधृतिः 08:34 pm तक फिर ध्रुव
  • सूर्योदय - 05:57 am, सूर्यास्त:06:50pm
  • करण- विष्टि 03:38pm तक फिर बव
  • सूर्य की स्थिति- सिंह राशि, स्वामी ग्रह- सूर्य
  • चन्द्रमा- चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे। 04:04 pm के बाद मेष राशि, स्वामी ग्रह -मंगल
  • चंद्रोदय-11:26 pm, चन्द्रास्त - 11:40 am
  • संवत्सर-शक-1947,विक्रम-2082'
  • माह -आश्विन,पितृ पक्ष श्राद्ध द्वितीया,द्रिक ऋतु - वर्षा,अग्निवास- पृथ्वी।
End Of Feed