अध्यात्म

आश्विन 2025 की गणेश चतुर्थी कब है, चंद्र ग्रहण के बाद विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी की डेट, तारीख व तिथि की जानकारी

Ashwin maas 2025 ki ganesh Chaturthi kab hai (विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 की डेट, तिथि): आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह भगवान गणेश जी के लिए रखी जाती है। यहां देखें चंद्र ग्रहण के बाद विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी कब है। विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर चांद देखना है या नहीं।

FollowGoogleNewsIcon

Ashwin maas 2025 ki Ganesh Chaturthi kab hai (विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 की डेट, तिथि): संकष्टी चतुर्थी 2025 एक महत्वपूर्ण दिन है जो भगवान गणेश को समर्पित है। हर हिंदू मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। आश्विन मास के इस व्रत को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। आश्विन महीने 2025 में विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का व्रत 10 सितंबर 2025 को बुधवार के संयोग के साथ आ रहा है।

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का व्रत 2025 में कब है (Pic: Canva)

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का व्रत 2025 में कब है

2025 में विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का व्रत 10 सितंबर को बुधवार के दिन रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, आश्विन 2025 के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 10 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन 11 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर होगा। इस दिन चंद्र दर्शन रात 8 बजकर 06 मिनट पर होगा।

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 के शुभ योग

ज्योतिषियों की मानें तो विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी कई शुभ संयोग एक साथ बन रहे हैं। इस संकष्टी चतुर्थी पर वृद्धि योग, ध्रुव योग और शिववास योग का मेल बन रहा है। माना जाता है कि इस दिन कैलाश पर्वत पर भगवान शिव और मां पार्वती एक साथ विराजमान रहेंगे। इन योग में भगवान गणेश की पूजा बेहद शुभ और मनचाहा वर देने वाला माना जाता है।

End Of Feed